अल्मोड़ा जिले की शिक्षिका को हिंदी विभूषण श्री से किया जाएगा सम्मानित

हल्द्वानी : अल्मोड़ा जिले में स्थित राजकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बांगीधार की प्रधानाध्यापिका डॉ. शशि जोशी को हिंदी विभूषणश्री सम्मान से नवाजा जाएगा। इस खबर की घोषणा केबी हिंदी सेवा न्यास की ओर से छठे अंतरराष्ट्रीय साहित्यकार सम्मान समारोह के लिए की गई है। न्यास की ओर से दिए जाने वाले सम्मान के लिए उत्तराखंड से केवल डॉ. शशि जोशी ही चुनी गई है।
केबी हिंदी सेवा न्यास की तरफ से देशभर में हिंदी विषय के क्षेत्र में विशेष कार्य करने वाले लोगों को इस सम्मान से नवाजा जाता है । इस बार सर्वोच्च सम्मान 'साहित्य सिंधु के लिए लखनऊ के डॉ. रविंद्र प्रभात को चुना गया है।
इस बार देश भर से हिंदी विभूषण श्री सम्मान के लिए आठ लोगों को चुना गया है। इनमें उत्तराखंड से डॉ. शशि जोशी का नाम भी शामिल है। उन्हें इस पुरस्कार के साथ 2100 रुपये की नगद धनराशि भी मिलेगी। इसके अलावा हिंदी भूषण श्री सम्मान के लिए 20 लोगों का चयन हुआ है। न्यास की ओर से यह सम्मान नवंबर के तीसरे या चौथे हफ्ते में प्रदान किया जाएगा।

200 रचनाएं बीस सालों में प्रकाशित
रामनगर निवासी डॉ. शशि हिंदी, राजनीति शास्त्र, शिक्षा शास्त्र से एमए कर चुकी हैं। वे अब तक हिंदी में कई कविताएं, गजलें लिख चुकी हैं। जो देशभर की पत्रिकाओं में पिछले दो दशक से प्रकाशित होती आ रही हैं।
इसके साथ ही उन्होंने नई उड़ान, गीत मेरे सबके लिए, राम की शक्तिपूजा, संशय की एक रात, झरोखा चंद गजलों का पुस्तकें भी लिखी हैं। जिसके चलते अब तक वे अखिल भारतीय लघुकथा प्रतियोगिता, शब्द निष्ठा सम्मान आदि की हकदार भी रह चुकी हैं।

0 Comments

Leave a Comment

ताजा पोस्ट