सिर्फ 15 मिनट का होगा देहरादून-मसूरी का रास्ता, जल्द होगा रोप-वे का निर्माण

देहरादून : कोरोना संकट के बीच राज्य में लोगों के आने की लिमिट को खत्म करने के बाद अब पर्यटकों में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है। लोग अब बिना रोक-टोक के उत्तराखंड राज्य में घूमने आ सकते हैं। अनलॉक की प्रक्रिया के साथ ही पर्यटन विभाग भी पर्यटन को विस्तारित करने में जुट गया है।
राज्य में आने वाले पर्यटकों के लिए एक अच्छी खबर है। अब आने वाले समय में पर्यटकों के लिए देहरादून और मसूरी का सफर अब और भी आकर्षक होने वाला है। टूरिस्ट्स की सुविधाओं के लिए देहरादून-मसूरी रोप-वे के लिए भूमि चिन्हीकरण का काम शुरू हो चुका है और जल्द ही रोपवे का निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा। अनलॉक-4 में अब राज्य में चीजें पहले की तरह होना शुरू हो गई हैं। पर्यटन के लिए भी सैलानियों की भीड़ उमड़नी शुरू हो चुकी है। इसी के साथ पर्यटन विभाग पर्यटन के ऊपर भी काफी अधिक जोर दे रहा है।
लॉकडाउन हटने के बाद पर्यटन विभाग वापस से पटरी पर आ गया है और उसने राज्य में पर्यटन के विस्तार के लिए काम शुरू कर दिया है। दून-मसूरी रोप-वे के लिए जैसे ही पर्यावरण विभाग का एनओसी मिल जाएगा, रोप-वे का निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा।
बीते शनिवार को पर्यटन सचिव दिलीप जावलकर ने बताया कि देहरादून-मसूरी रोप-वे साइट और हाथीपांव स्थित जॉर्ज एवरेस्ट का निरीक्षण किया गया। देहरादून मसूरी रोप-वे के लिए पर्यटन विभाग ने अपनी तरफ से सभी तरीके की तैयारियां पूरी कर ली हैं और रोपवे के निर्माण के लिए पूमा कंपनी के साथ कॉन्ट्रैक्ट साइन कर दिया गया है।
पर्यटन को विस्तार देने के लिए दून-मसूरी रोपवे एक बेहद ही महत्वपूर्ण और महत्वकांक्षी परियोजना है। इस रोप-वे पर एक तरफ से प्रति घंटे 1000 व्यक्ति राजपुर रोड से मसूरी टैक्सी स्टैंड तक की दूरी महज 15 मिनट में पूरी कर लेंगे। दून-मसूरी रोप-वे के निर्माण के बाद कई समस्याओं से निजात मिल जाएगा जिनमें से एक समस्या है ट्रैफिक की समस्या।
अबतक पर्यटकों को लाने-ले जाने के लिए टैक्सियों एवं गाड़ियों की लंबी-लंबी लाइनें देखने को मिलती हैं जिससे चलते काफी ट्रैफिक हो जाता है। रोप-वे आने से गाड़ियों की मात्रा कम हो जाएगी और ट्रैफिक खुद-ब-खुद खत्म हो जाएगा। इसके बाद वहां पर्यटन की संभावनाऐं भी काफी अधिक बढ़ जाएंगी। यह समय तो बचाएगा ही, इसी के साथ पर्यटकों को सुंदर वादियों को निहारने का और रोप-वे के सफर का आनंद उठाने का मौका भी मिल सकेगा।

0 Comments

Leave a Comment

ताजा पोस्ट