पौड़ी में राजकीय प्राथमिक विद्यालय तुणख्या जलकर राख, लगातार धधक रहे जंगल

पौड़ी : जिले के अलग-अलग क्षेत्रों में जंगलों में आग लगने से स्थिति लगातार भयावाह होती जा रही है। इससे पर्यावरण को काफी नुकसान हो ही रहा है, साथ ही जंगलों में रहने वाले पशु पक्षी भी इसकी चपेट में आ रहे हैं।
इसी बीच शनिवार को पौड़ी के कोट ब्लॉक क्षेत्र के राजकीय प्राथमिक विद्यालय तुणख्या जलकर राख हो गया। राहत की बात ये है कि कोरोना संक्रमण काल के कारण विद्यालय बंद था, जिससे बड़ा हादसा होने से जल गया लेकिन स्कूल का फर्नीचर और दस्तावेज जलकर रखा हो गए।
बता दें कि पौड़ी जिले के जंगल इन दिनों भीषण आग से धधक रहे हैं। जंगलों की आग में वन संपदा के साथ ही जंगली जानवर भी संकट में हैं। बताया जा रहा है कि यह विद्यालय भवन पुराना था। वहीं विद्यालय के समीप एक गोशाला भी जलकर नष्ट हो गई। गोशाला में तीन मवेशी थे, जिन्हें ग्रामीणों ने समय रहते बाहर निकाल दिया था। 

0 Comments

Leave a Comment

ताजा पोस्ट