अल्मोड़ा के सल्ट क्षेत्र में अनियंत्रित होकर खाई में गिरी बोलेरो, बच्ची समेत दो लोगों की मौत

अल्मोड़ा : उत्तराखंड के अल्मोड़ा जनपद के सल्ट क्षेत्र में एक बोलेरो अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी। गुरुवार को डोटियाल रोड पर हुए इस हादसे में 6 साल की मासूम बच्ची सहित दो लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। जबकि, वाहन सवार 3 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। इनमे मृत बच्ची के माता, पिता व छोटी बहन शामिल हैं। उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है।
जानकारी के मुताबिक, सल्ट विकासखंड के मवलगांव निवासी ललित कुमार पुत्र भूपाल राम गुरुवार को परिवार के साथ दुधोड़ी गांव (स्याल्दे ब्लॉक) स्थित अपनी ससुराल गया था। जिसके बाद वो परिवार समेत अपने घर पेसिया मॉल गांव बोलेरो गाड़ी संख्या UK 04 TA 9133 से वापस लौट रहा था। बदहाल रोड पर वाहन पर वह नियंत्रण खो बैठा। नतीजतन सल्ट के पुनाकोट बस स्टैंट के पास उनकी गाड़ी अनियंत्रित होकर 400 मीटर गहरी खाई में जा गिरी। 
हादसे में कार चालक सुरेंद्र सिंह तथा ललित की 6 वर्षीय बेटी दीक्षा की मौके पर मौत हो गई। जबकि 23 वर्षीय ललित, उसकी 30 वर्षीय पुष्पा व 3 वर्षीय छोटी बेटी कोमल गंभीर रूप से घायल हो गए।
मौके पर मौजूद लोगों ने हादसे की सूचना पुलिस प्रशासन को दी। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंचे स्थानीय लोगों ने पुलिस के साथ कड़ी मेहनत के बाद खाई से लोगों को बाहर निकाला। 
थानाध्यक्ष धीरेंद्र पंत राहत व बचाव दल लेकर ग्रामीणों के साथ किसी तरह खड़ी पहाड़ी पर खाई में उतरे। घायलों को रेस्क्यू कर सड़क तक पहुंचाने के बाद सीएचसी देवायल ले जाया गया। उपचार के दौरान चालक चालक सुरेंद्र की भी मौत हो गई। घायल ललित पुत्र भूपाल राम, उसकी पत्नी पुष्पा देवी व तीन वर्षीय बेटी कोमल को प्राथमिक उपचार के बाद रामनगर रेफर कर दिया गया।

0 Comments

Leave a Comment

ताजा पोस्ट