खिलाड़ियों के आएंगे अच्छे दिन

देहरादून के महाराणा प्रताप स्टेडियम में खेल महाकुम्भ का आयोजन किया गया है आज सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने खेल महाकुंभ का देहरादून में शुभारंभ किया.

खेल महाकुंभ के लिए राज्य के अलग-अलग जिलों से खिलाड़ी पहुंचे हैं। खेल कुंभ में 13 जनपदों के 7 हजार 4 सौ 10खिलाडी हिस्सा ले रहे हैं। इस दौरान फुटबॉल को मुख्य खेल रखा गया है और सबसे ज्यादा गोल दागने वाला खिलाड़ी  पुस्कार में कार जीत सकेगा।

खेल महाकुंभ की शुरुआत के दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि खेल महाकुंभ का आयोजन खिलाड़ियों के अच्छे दिन लेकर आयेगा। खिलाड़ियों को एक मंच देने के मकसद से खेल महाकुंभ की शुरुआत की गई है।

खेलमंत्री अरविंद पांडे ने बताया कि खेल महाकुंभ महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज में 10 जनवरी तक चलेगा।प्रतियोगिता में अंडर-14, 17 और 19 वर्ग के खिलाड़ी हिस्सा लेंगे. इसमें विकलांग और महिला वर्ग का भी आयोजन किया गया है. खेल महाकुंभ के दूसरे साल में इसे काफी सफलता मिली है. इस मंच से खिलाड़ियों को काफी लाभ मिल रहा है।

0 Comments

Leave a Comment

ताजा पोस्ट