उत्तराखंड के लिए बड़ी खुशखबरी

66वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों का ऐलान हो गया है. फीचर फिल्मों को 31 श्रेणियों में नेशनल अवॉर्ड दिए गए जबकि 23 गैर फीचर फिल्मों को फिल्म की श्रेणी में पुरस्कार से नवाजा गया है । मोस्ट फिल्म फ्रेंडली स्टेट के लिए उत्तराखंड को अवॉर्ड दिया गया है।

 

66वें नेशनल फिल्म पुरस्कारों की घोषणा के साथ ही उत्तराखंड के लिये खुशखबरी है. प्रदेश को मोस्ट फिल्म फ्रेंडली स्टेट के अवार्ड से नवाजा गया है ।

मुख्यमंत्री ने इसपर खुशी जाहिर करते हुए चयन समिति काधन्यवाद किया है .। .सीएम ने अवॉर्ड को बड़ी उपलब्धि बताते हुए कहा कि किसी भी फिल्ममेकर को उत्तराखंड में शूटिंग करने में कोई दिक्कत पेश नहीं आई ...।

सीएम की मानें तो कई निर्माता यहां फिल्में बनाने के इच्छुक हैं जिन्हें सरकार पूरा सहयोग करेगी । उन्होंने उम्मीद जताई कि आने वालेदिनों में उत्तराखंड में शूटिंग को लेकर लोगों का रुझान और बढ़ेगा ।

बता दें कि वैसे हर साल नेशनल अवॉर्ड विनर्स का ऐलान अप्रैल में किया जाता है. लेकिन इस साल लोकसभा चुनावों के मद्देनजर इसे पोस्टपोन कर दिया गया था.

0 Comments

Leave a Comment

ताजा पोस्ट