राजकीय मेडिकल कॉलेज अल्मोड़ा और हल्द्वानी में बने नए प्राचार्य, इनको मिली ये जिम्मेदारी

हल्द्वानी : कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य के अल्मोड़ा मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य को हटाए जाने को लेकर पत्र सार्वजनिक होने के बाद विवादों में आए मामले का असर हो गया है। शासन ने अल्मोड़ा मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डा. राम गोपाल नौटियाल की जगह हल्द्वानी मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य प्रो. चंद्र प्रकाश भैंसौड़ा को अल्मोड़ा मेडिकल कॉलेज की जिम्मेदारी दे दी गई है। वहीं, मेडिकल कॉलेज हल्द्वानी के प्राचार्य प्रो. अरुण जोशी को बनाया गया है। गुरुवार को चिकित्सा शिक्षा सचिव डा. पंकज कुमार पांडेय की ओर से आदेश जारी कर दिया गया है।
बता दें कि पिछले दिनों कोविड-19 की बैठक के दौरान कॉलेज के प्राचार्य द्वारा फोन से बात किए जाने पर जिले की प्रभारी मंत्री रेखा आर्य ने नाराजगी जताई थी। उन्होंने कहा था कि बैठक में प्रोटोकॉल की अनदेखी की गई है। उन्होंने इस मामले में संबंधित जिले के जिला अधिकारी को कार्रवाई के निर्देश दिए थे। जिसके बाद अब शासन की ओर से कॉलेज के प्राचार्य को पद से हटा दिया गया है।

0 Comments

Leave a Comment

ताजा पोस्ट