मध्यरात्रि गंगनहर को किया गया बंद, अब कुम्भ 2021 के कार्य पकड़ेंगे रफ्तार

हरिद्वार : गंगनहर को गुरुवार मध्यरात्रि को बंद कर दिया गया। अब सीधा 25 नवंबर को गंगनहर में पानी छोड़ा जाएगा। इस बार उत्तर प्रदेश सरकार ने दशहरा से 10 दिन पहले नहरबंदी कर दी।
लंबे समय से हरिद्वार में कुंभ 2021 कार्य गंगा बंदी न होने के कारण अटके हुए थे। मेला प्रशासन और जिला प्रशासन के अनुरोध पर उत्तर प्रदेश सरकार ने समय से पहले ही नहरबंदी का निर्णय लिया।
आज शुक्रवार से उत्तराखंड सिंचाई विभाग घाटों का निर्माण कार्य शुरू करेगा। एनएचएआई भी हाईवे पर बिल पुल के पास निर्माणाधीन पुल का निर्माण कार्य शुरू कर देगा।
दोनों विभागों को काम निपटाने के लिए एक महीने का समय मिलेगा। उत्तर प्रदेश सिंचाई विभाग के एसडीओ विक्रांत सैनी ने बताया कि गुरुवार रात को गंगनहर में पानी बंद कर दिया गया।

रफ्तार पकड़ेंगे कुंभ के कार्य
हरिद्वार में कुंभ के आयोजन के अब तीन महीने अब बचे हैं। अब नहर बंदी होने से कुंभ कार्य रफ्तार पकड़ेंगे। मेलाधिकारी दीपक रावत ने सभी अधिकारियों को समय पर सभी निर्माण कार्य पूरा करने के निर्देश दिए थे।

इनमें सात गंगा घाट और हरिद्वार-देहरादून हाईवे पर केबिल पुल के पास निर्माणाधीन पुल भी शामिल था, लेकिन चार घाटों और पुल के निर्माण के लिए नहर बंदी बहुत जरूरी थी।

सिंचाई विभाग के अधिशासी अभियंता डीके सिंह ने बताया कि 25 दिन में सभी घाटों का निर्माण कार्य पूरा कर लिया जाएगा। वहीं हाईवे निर्माण की कार्यदायी संस्था सैम इंडिया के परियोजना प्रबंधक अजय शर्मा ने बताया कि पुल का एक स्पान बन गया गया है। बचे तीन स्पान को भी एक महीने के अंदर तैयार कर दिए जाएंगे। 

0 Comments

Leave a Comment

ताजा पोस्ट