रैणी गांव क्षेत्र में एसडीआरएफ ने फिर स्थापित किया अर्ली वार्निंग सिस्टम, ऐसे करेगा मदद

चमोली : प्रदेश में मानसून के दौरान आपदा की संभावना को ध्यान में रखते हुए एसडीआरएफ ने चमोली जिले के रैणी गांव क्षेत्र में फिर से अर्ली वार्निंग सिस्टम स्थापित गया है। एसडीआरएफ के सेनानायक नवनीत सिंह ने बताया कि मानसून काल के दौरान यदि किसी भी प्रकार से जलस्तर बढ़ता है तो ये अर्ली वार्निंग सिस्टम पानी का स्तर खतरे के निशान तक पहुँचते ही सूचना सायरन के माध्यम से आमजनमानस तक पहुँचा देंगे। इस अलर्ट सिस्टम से ऐसी स्थिति मैं नदी के आस पास के इलाकों को 5 से 7 मिनट में तुरंत खाली कराया जा सकता है।
उन्होंने बताया कि पहले भी तपोवन आपदा के बाद प्रभावित क्षेत्रों में एसडीआरएफ की टीमों ने अर्ली वार्निंग सिस्टम स्थापित किया था जिसके सकारात्मक परिणाम मिले थे। लेकिन बारिश के कारण नदी का बहाव दूसरी तरफ होने के कारण इस सिस्टम को हटा दिया था। इसकी उपयोगिता को देखते हुए दोबारा अर्ली वार्निंग सिस्टम लगाया गया है। जिससे जलस्तर बढ़ने पर त्वरित कार्य करते हुए शीघ्रातिशीघ्र संबंधित क्षेत्र को खाली कराया जा सके।

0 Comments

Leave a Comment

ताजा पोस्ट