यहां भारी बारिश के चलते भगीरथी नदी में गिरा सड़क का हिस्सा, रोका गया एहतियातन यातायात

उत्तरकाशी। उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले में भारी बारिश के चलते यहां जगह-जगह भूस्खलन और यातायात बाधित होने की घटनाएं सामने आ रही है। बारिश लोगों के लिए आफत बनकर टूट पड़ी है। मंगलवार को गंगोत्री हाईवे पर बड़ेथी के पास सड़क का 30 मीटर हिस्सा टूटकर भागीरथी नदी में समा गया। इसके चलते यहां एहतियातन यातायात रोक दिया गया है।
इससे हाईवे पर 28.3 करोड़ की लागत से बनाई जा रही 310 मीटर लंबी ओपन टलन खतरे की जद में आ गई है। वहीं, प्रशासन ने सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुए वाहनों की आवाजही बंद कर हाईवे को मनेरा बायपास से डायवर्ट कर दिया है। जिले में गत 15 दिनों से बारिश का कहर जारी है।  निरंतर हो रही बारिश के चलते जगह-जगह भूस्खलन हो रहा है। वहीं, गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर नगुण से लेकर हर्षिल तक जगह-जगह भूस्खलन जोन सक्रिय है।
बता दें कि गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर चुंगी बडे़थी के पास वर्ष 2010 से भूस्खलन जोन बना हुआ है। बरसात में यहां अक्सर यातायात बाधित रहता है। वर्ष 2017 में राष्ट्रीय राजमार्ग और अवसंरचना विकास निगम लिमिटेड (एनएचआइडीसीएल) ने इस भूस्खलन जोन का ट्रीटमेंट कार्य शुरू किया, लेकिन कामयाबी नहीं मिल पाई। फिर रोड प्रोटेक्शन गैलरी का निर्माण शुरू हुआ, लेकिन मंगलवार दोपहर को अचानक रोड प्रोटेक्शन गैलरी से नदी की साइड भूस्खलन होने लगा, जिससे यातायात बाधित हो गया। इस जगह रुक रुक कर लगातार भूस्खलन हो रहा है, जिसके चलते कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है।

0 Comments

Leave a Comment

ताजा पोस्ट