भारी बारिश के चलते फूलों की घाटी में देर रात फटा बादल, पैदल रास्ता हुआ बंद

गोपेश्वर (चमोली)। चमोली जिले में देर रात हुई भारी बारिश के चलते विश्व प्रसिद्ध फूलों की घाटी में देर रात बादल फट गया। इस वजह से ग्लेशियर पॉइंट के आसपास का पैदल रास्ता बंद हो गया है। साथ ही फूलों की घाटी रास्ते पर बामणधोंण में पुल बहने के साथ ही द्वारिपेरा में 20 मीटर रास्ता बह गया है। गनीमत है कि जान-माल का कोई नुकसान नहीं हुआ है।
इससे पहले ही बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग लांमबगड के पास अवरुद्ध हो गया था। जिसके चलते आज के लिए घाटी की यात्रा पर रोक लगा दी गई। वहीं, सैकड़ों पर्यटक पैदल मार्ग खुलने का इंतजार कर रहे हैं।
खबर मिलने पर वन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर देखा कि ग्लेशियर पॉइंट के पास रास्ता क्षतिग्रस्त हो गया है, जिससे फूलों की घाटी जाने वाले सैलानियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता हैं।
बता दें कि उत्तराखंड में इस वक्त हर जगह है भारी बारिश हो रही है। इस वजह से जगह-जगह भूस्खलन और पहाड़ टूटने जैसी खबरें भी सामने आ रही है। मौसम विभाग में आज भी उत्तराखंड के 6 जिलों में भारी बारिश की संभावना जाहिर की है।

0 Comments

Leave a Comment

ताजा पोस्ट