वर्ल्ड एथलेटिक्स अंडर-20 चैंपियनशिप में अंकिता और अनु करेंगे भारत का प्रतिनिधित्व, हुए रवाना

देहरादून : उत्तराखंड के अनु कुमार व अंकिता ध्यानी नेरोबी (केन्या) में होने वाली वर्ल्ड एथलेटिक्स अंडर-20 चैंपियनशिप में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे। एथलेटिक्स फेडरेशन आफ इंडिया ने दोनों खिलाड़ियों का चयन भारतीय टीम में किया है। चैंपियनशिप में भाग लेने के लिए भारतीय टीम शनिवार देर रात नैरोबी के लिए रवाना हो गई।
यह चैंपियनशिप 17 से 22 अगस्त तक आयोजित होगी। अंकिता पांच हजार मीटर और अनु कुमार आठ सौ मीटर दौड़ में भारतीय चुनौती पेश करेंगे। दोनों एथलीट को 31 जुलाई से दो अगस्त तक संगरूर (पंजाब) में आयोजित हुई 19वीं राष्ट्रीय फेडरेशन कप जूनियर (अंडर-19) में शानदार प्रदर्शन का इनाम मिला है। अंकिता ने पांच हजार मीटर में स्वर्ण और 1500 मीटर में रजत पदक जीता था। वहीं अनु कुमार ने 800 मीटर दौड़ में स्वर्ण पदक कब्जाया था। दोनों एथलीटों ने इससे पहले गुवाहाटी में हुई चैंपियनशिप में भी बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए स्वर्ण पदक कब्जाया था।
अनु कुमार व अंकिता ध्यानी को भारतीय टीम में शामिल होने पर उत्तराखंड एथलेटिक्स एसोसिएशन के सचिव केजेएस कलसी, वरिष्ठ कोच गुरुफूल सिंह, देवभूमि द्रोणाचार्य अवार्डी व उप क्रीड़ाधिकारी अनूप बिष्ट, अंतरराष्ट्रीय धावक प्रीतम बिंद, स्पोट्र्स कालेज पिथौरागढ़ के प्रधानाचार्य मनोज शर्मा ने शुभकामनाएं दी।

0 Comments

Leave a Comment

ताजा पोस्ट