गंगनहर में रोका गया पानी, शुरू किया गया हरिद्वार के गंगा घाटों पर सफाई अभियान

हरिद्वार : बीते दिनों गंगनहर में पानी रोकने के बाद अब हरिद्वार में विभिन्न घाटों पर सफाई अभियान शुरू कर दिया है। इसमें स्वयंसेवी संस्थाओं के साथ आमजन भी हिस्सा ले रहे हैं। रविवार को इस अभियान में करीब दो हजार स्वयं सेवियों की मदद से हरकी पैड़ी सहित विभिन्न घाटों से 15 मीट्रिक टन कचरा एकत्र किया गया।
प्रशासन की अपील का असर यह रहा कि करीब दो हजार लोग सफाई के इस कार्य में जुटे रहे। इस बारे में मेलाधिकारी दीपक रावत ने कहा कि यह अभियान जन आंदोलन का रूप ले रहा है। आगे एक माह तक जारी रहेगा।
उत्तर प्रदेश सिंचाई विभाग ने इस बार गंगनहर को एक माह तक बंद रखने का निर्णय लिया है। इस पूरे दौरान नहर की सफाई के साथ कुंभ के कार्य भी किए जाएंगे। गंगनहर में पानी बंद होने के बाद प्रशासन ने भी विभिन्न घाटों की सफाई का निर्णय लिया। रविवार को सफाई अभियान की शुरुआत हरकी पैड़ी क्षेत्र से मेलाधिकारी दीपक रावत के नेतृत्व में की गई। इस दौरान हरकी पैड़ी के अलावा मालवीय द्वीप, नाई घाट, कश्यप घाट के साथ ही पुल जटवाड़ा में कचरा एकत्र किया गया।
मेलाधिकारी ने बताया कि अभियान में दो दर्जन स्वयं सेवी संस्थाओं के दो हजार से ज्यादा लोग शामिल हुए। प्रयास है कि कुंभ में आने वाले श्रद्धालुओं को स्वच्छ और निर्मल गंगा के दर्शन हों। सफाई अभियान में सहयोग कर रही श्री गंगा सभा के अध्यक्ष प्रदीप झा और महामंत्री तन्मय वशिष्ठ ने कहा कि गंगा को निर्मल बनाना हम सबका कर्तव्य है। इसीलिए प्रत्येक शहरी को इस पुनीत कार्य में योगदान करना चाहिए।

नगर निगम भी अभियान में जुटा
इस सफाई अभियान में नगर निगम का पूरा अमला जुटा रहा। सहायक नगर आयुक्त विनोद के नेतृत्व में नगर निगम के 450 और नमामि गंगे अंतर्गत अनुबंधित संस्था आकांक्षा इंटरप्राइजेज के 350 पर्यावरण मित्र स्वयंसेवियों की मदद में जुटे रहे।

0 Comments

Leave a Comment

ताजा पोस्ट