रक्षाबंधन के अवसर पर चम्पावत में खेली गई प्रसिद्ध बग्वाल, 77 लोग हुए घायल

चंपावत : उत्तराखंड के चंपावत जिले में रक्षाबंधन पर मां बाराही धाम में प्राचीन परंपरा के अनुसार प्रसिद्ध बग्वाल खेली गई। फल-फूलों से खेली जाने वालीकोरोना के बगवाल  कारण लगातार दूसरी बार सांकेतिक रूप से हुई। बगवाल से पूर्व फर्रों के साथ मंदिर की परिक्रमा और बाराही देवी का पूजन हुआ।
कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए पूजा अर्चना के बाद इस बार बगवाल सुबह 11 बजकर 02 मिनट से 11 बजकर 09 मिनट तक केवल सात मिनट चली। इस त्योहार में श्रद्धालु पारंपरिक रूप से एक-दूसरे पर पथराव करते है। बगवाल में चारों खाम (लमगड़िया-वालिग, गहरवाल और चम्याल) के योद्धाओं ने हिस्सा लिया।
इस पूरे दौरान 77 लोग घायल हो गए हैं। घायलों में ज्यादातर रण बाँकुरे, कुछ दर्शक और कवरेज कर रहे पत्रकार शामिल रहे। सभी घायलों का नजदीकी अस्पताल में उपचार कराया गया। इस दौरान बाहर के लोगों के लिए बग्वाल में प्रवेश पर रोक लगाई गई थी। बता दें देवीधुरा के प्रसिद्ध मां बाराही धाम में प्राचीन काल से चले आ रहे बग्वाल मेले में होली खेली जाती रही है।

0 Comments

Leave a Comment

ताजा पोस्ट