कुमाऊं के डा. जेएस तितियाल को एम्स नई दिल्ली में चीफ की मिली जिम्मेदारी, कर चुके इनके सफल ऑपरेशन

हल्द्वानी : उत्तराखंड के कुमाऊं की दारमा घाटी में तिदांग निवासी डा. जेएस तितियाल को अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान नई दिल्ली (एम्स) के डा. राजेंद्र प्रसाद सेंटर फॉर आप्थलमिक साइंसेज के चीफ की अहम जिम्मेदारी मिली है। 
आपको बता दें कि पद्मश्री डा. जेएस तितियाल पूर्व में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी, दलाई लामा समेत कई बड़ी हस्तियों का सफल ऑपरेशन कर चुके है। उन्होंने आंखों के इलाज से लेकर कॉर्निया ट्रांसप्लांट की नई विधि विकसित की है। करीब 10 साल पहले उन्होंने मृत व्यक्ति की आंख से लिए गए एक कॉर्निया को तीन अलग-अलग बीमारी से ग्रस्त लोगों की आंखों में ट्रांसप्लांट करने की विधि विकसित की थी।
इस तरह की तमाम उपलब्धियों के लिए उन्हें भारत सरकार ने पद्मश्री सम्मान से नवाजा। इसके अलावा भी वह देश-दुनिया में तमाम महत्वपूर्ण पुरस्कार भी हासिल कर चुके हैं।

0 Comments

Leave a Comment

ताजा पोस्ट