यहां दुकान में आग लगने से 11 अन्य दुकानें भी चपेट में आई, भारी नुकसान की आशंका

चमोली : प्रदेश के चमोली जिले बाजार में एक मिठाई की दुकान में लगी आग ने पास की 11 अन्य दुकानों को अपनी चपेट में ले लिया। घटना में दो दुकानें जलकर राख हो गई। दुकानदारों को लाखों का नुकसान होने की आशंका है। दुकान में लगी आग ने भीषण रूप धारण कर लिया। घटना चमोली के मुख्य बाजार में हुई है। फिलहाल आग लगने की वजह सिलेंडर फटना बताया जा रहा है लेकिन ये अभी पुख्ता जानकारी नहीं है।
जानकारी के मुताबिक गुरुवार को दोपहर दो बजकर 22 मिनट पर मिठाई की दुकान में आग लग गई। आग की चपेट में 11 अन्य दुकानें भी आ गईं। आग इतनी भयानक थी कि कुछ भी सामान दुकानदार नहीं बचा सके।
सूचना पाकर मौके पर पुलिस और फायर सर्विस के कर्मचारी पहुंचे लेकिन आग पर काबू पाने में बेबस दिखी। आग बुझाने के लिए फायर ब्रिगेड के वाहन को बुलाया गया। उनके पहुंचने से पहले सब कुछ जलकर राख हो चुका था। भीषण आग से दुकान में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया। आग पर कड़ी मशक्कत के बाद काबू पाया गया। फिलहाल दुकान में आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है।

0 Comments

Leave a Comment

ताजा पोस्ट