उत्तराखंड में बुधवार को मिले 505 नए संक्रमित, नहीं टला कोरोना का खतरा

उत्तराखंड : राज्य में कोरोना संक्रमण का खतरा थोड़ा कम जरूर हुआ है, लेकिन अभी टला नहीं है। ऐसे वक्त में लापरवाही बहुत भारी पड़ सकती है। हर दिन के अंतराल में कोरोना संक्रमितों की घटती-बढ़ती संख्या यही संकेत दे रही है।
बुधवार को उत्तराखंड में 505 नए कोरोना संक्रमित मरीजों की पुष्टि हुई है। पिछले 21 दिन में नौवीं बार ऐसा है, जब नए मरीजों की संख्या पांच सौ से ऊपर पहुंची है। लेकिन ज्यादा चिंता इस बात की है कि मृत्यु दर लगातार बढ़ रहा है। जनपद चमोली में अब तक एक भी मरीज की मौत नहीं हुई थी, पर बुधवार को यहां भी एक मरीज ने कोरोना से दम तोड़ दिया। सिर्फ रिकवरी दर ही इस वक्त सुकून दे रही है। पिछले करीब 15 दिनों में स्वस्थ हुए मरीजों का आंकड़ा हर दिन संक्रमितों से ज्यादा रहा है।
स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, सरकारी व निजी लैब से 12192 सैंपलों की जांच रिपोर्ट प्राप्त हुई, जिनमें 11687 सैंपल की रिपोर्ट निगेटिव आई है। देहरादून में सबसे अधिक 140 लोग संक्रमित मिले हैं। ऊधमसिंह नगर में 52, नैनीताल में 49 व पौड़ी में 47 लोग संक्रमित पाए गए। इसके अलावा चमोली में 39, हरिद्वार में 37, उत्तरकाशी में 30, पिथौरागढ़ में 26, अल्मोड़ा में 24, रुद्रप्रयाग में 25, टिहरी में 20, चंपावत व बागेश्वर में 8-8 व्यक्ति संक्रमित मिले हैं। अभी तक कुल मिलाकर उत्तराखंड में 59106 लोग संक्रमित हो चुके हैं, जिनमें से 52632 स्वस्थ हो गए हैं। वर्तमान में 5085 एक्टिव केस हैं, जबकि 429 मरीज राज्य से बाहर जा चुके हैं।

एक दिन में हुई 14 मरीजों की मौत 
राज्य में बढ़ती मृत्यु दर एक बड़ी चुनौती बनी हुई है। बुधवार को भी कोरोना संक्रमित मरीजों में 14 की मौत हुई है। एम्स ऋषिकेश व हल्द्वानी स्थित डॉ. सुशीला तिवारी राजकीय चिकित्सालय में चार-चार, बेस अस्पताल श्रीनगर में तीन, हिमालयन अस्पताल जौलीग्रांट में दो और चमोली में एक मरीज की मौत कोरोना से हुई है। चमोली जिले में कोरोना से होने वाली यह पहली मौत है। कोरोना संक्रमित 960 मरीजों की मौत राज्य में अब तक हो चुकी है।

रिकवरी दर हुआ बेहतर
कोरोना संक्रमण को लेकर चिंता और चुनौतियों के बीच राहत की बात यह कि राज्य में रिकवरी रेट लगातार सुधर रहा है। यह अब 89 फीसद से ऊपर पहुंच गया है। बुधवार को भी विभिन्न जिलों से 770 मरीज स्वस्थ्य हुए हैं। इनमें 308 देहरादून, 118 नैनीताल, 81 हरिद्वार,58 चंपावत, 42 ऊधमसिंह नगर, 37 उत्तरकाशी, 30 पौड़ी, 24 अल्मोड़ा, 23 टिहरी,16 चमोली, 13 रुद्रप्रयाग, 12 पिथौरागढ़ व 8 मरीज बागेश्वर से हैं।

0 Comments

Leave a Comment

ताजा पोस्ट