सीनियर महिला क्रिकेट कैंप का होगा आयोजन, 22 खिलाड़ियों को किया गया शॉर्टलिस्ट

उत्तराखंड : क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड (सीएयू) के सीनियर महिला कैंप के लिए 22 खिलाड़ियों को चयनित किया गया है। कैंप को 23 अक्टूबर से 12 नवंबर तक कसिगा स्कूल में आयोजित किया जाएगा। कोरोना संक्रमण को देखते हुए कैंप का आयोजन बायो सिक्योर इन्वायरमेंट में होगा।
सीएयू के सचिव महिम वर्मा ने बताया कि सीनियर क्रिकेट टीम के लिए आयोजित ट्रायल में 87 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया था। 16 और 17 को दो राउंड के ट्रायल के बाद 18 से 20 तक फाइनल ट्रायल मैच आयोजित किए गए, जिसके आधार पर 22 क्रिकेटरों को शॉर्टलिस्ट किया गया है। जो खिलाड़ी पिछले साल टीम का हिस्सा रहे हैं, उनको सीधे दूसरे चरण के ट्रायल में हिस्सा लेने का मौका मिला है। 

चयनित क्रिकेटरों के नाम : 
ज्योति गिरी, मेघा सैनी, अंजू तोमर, अंकिता धामी, सुनीता मधवाल, प्रीति भंडारी, कंचन परिहार, राधा चंद, नीलम भारद्वाज, अमीषा बहुखंडी, रश्मि राय, निशा मिश्रा, रुचि चौहान, गीता, रीना जिंदल, डिंपल, नेहा मेहता, रेखा, सफीना, अंजलि गोस्वामी, अंजलि कठैत और राघवी बिष्ट। 

सीनियर क्रिकेट टीम के जोनल ट्रायल 
जिला क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वावधान में सीनियर क्रिकेट टीम के लिए देहरादून के खिलाड़ियों के जोनल ट्रायल बृहस्पतिवार को होंगे। सुबह नौ बजे से सिंघनीवाला शिमला बाईपास रोड स्थित तनुष क्रिकेट एकेडमी में ट्रायल आयोजित किए जाएंगे।

जिला क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव विजय प्रताप मल्ल ने बताया कि सीनियर वर्ग के लिए जिला क्रिकेट एसोसिएशन में 171 ऑनलाइन और 65 ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन हुए। ट्रायल के बाद इनमें से 60 क्रिकेटरों को जोनल ट्रायल के लिए शॉर्टलिस्ट किया गया है।

इस आयोजन में पर्यवेक्षक कुमार थापा, चयनकर्ता आनंद थापा, हर्ष नेगी व सागर बोरा ने सहयोग दिया। इस मौके पर नीनू सहगल, अश्विनी बहुगुणा, संजय कटियार, अनिल डोभाल, अशोक गुप्ता, राकेश रांगड़, सुमित डोभाल, धनपाल खरोला, विक्रम सिंधवाल, विपिन जोशी, अभिषेक चौहान, मनोज चौहान, कामेश आदि मौजूद रहे।

0 Comments

Leave a Comment

ताजा पोस्ट