पर्यटकों को उत्तराखंड कर रहा आकर्षित, हरिद्वार में इस वीकएंड रहेगी और चहल-पहल

उत्तराखंड : लॉकडाउन के बाद अनलॉक में उत्तराखंड का रुख करने वाले पर्यटकों की संख्या बढ़ते ही जा रही है। पर्यटक सुकून और शांति की तलाश में पहाड़ों के साथ ही धर्मनगरी हरिद्वार और तीर्थनगरी ऋषिकेश का भी रुख कर रहे हैं। हरिद्वार में इस हफ्ते के अंत तक यात्रियों की भारी भीड़ उमड़ने की संभावना है। धर्माशाला, होटल और आश्रम में यात्रियों ने पहले से ही बुकिंग करा ली है। जिला पर्यटन अधिकारी सीमा नौटियाल के मुताबिक, अब तक 70 से 75 फीसद होटल, धर्मशालाएं और आश्रम भर चुके हैं। 
कोरोना संक्रमण के चलते मार्च से लागू लॉकडाउन के चलते उत्तराखंड में पर्यटन की गतिविधियां पूरी तरह से बंद ही हो गई थी। लोग घरों में कैद हो गए थे, लेकिन जैसे ही अनलॉक-5 शुरू हुआ यात्रियों ने अपने पसंदीदा टूरिस्ट प्लेस की ओर रुख करना शुरू कर दिया है।
धर्मनगरी हरिद्वार की बात करें, तो यहां भी यात्रियों की संख्या में बढ़ोतरी हुई है। वीकएंड पर दिल्ली एनसीआर से भी काफी संख्या में श्रद्धालु और पर्यटक यहां का रुख करते हैं। यहां के लिए पहले से ही बुकिंग भी की जा चुकी है। इसलिए आने वाले कुछ दिनों में यहां यात्रियों की संख्या और बढ़ सकती है।
नवरात्र के चलते भी इन दिनों मंदिरों के दर्शन के लिए लोग धर्मनगरी का रुख कर रहे हैं। वैसे, हफ्ते के आखिर में शुक्रवार शाम से ही यात्रियों का हरिद्वार आने का सिलसिला शुरू हो जाता है। पिछले हफ्ते गंग नहर बंद कर दी गई थी, जिसके बाद से कई घाटों पर पानी न के बराबर है। ऐसे में आशंका जताई जा रही थी की अनलॉक-5 में हरिद्वार आने वाले यात्रियों की संख्या पर इसका असर पड़ेगा, लेकिन देखकर ऐसा लग नहीं रहा।
जिला पर्यटन अधिकारी सीमा नौटियाल का कहना है कि हरिद्वार का मौसम और यहां का प्राकृतिक वातावरण और गंगावा जंगल का आकर्षण यात्रियों को बरबस हरिद्वार खींच लाता है। यहां आने के बाद यात्रियों का मन आसपास के पहाड़ी क्षेत्रों में घूमने का भी करता है। इसलिए यहां उनका आना-जाना लगा रहता है। ट्रेन और बस का संचालन बढ़ते ही  यात्रियों की संख्या भी बढ़ रही है। कोरोना संक्रमण के सख्त नियमों में सरकार के स्तर से मिली छूट का भी असर है कि अब होटल और धर्मशाला में रुकने वाले यात्रियों की संख्या बढ़ती जा रही है।

गंगनहर बंद होने का नहीं दिखा कोई असर
धर्मनगरी में इन दिनों एक महीने तक गंगनहर बंद चल रही है। इसके कारण हरकीपैड़ी सहित सभी गंगा घाटों पर पानी न के बराबर रह गया है। ऐसे में लगा था कि गंगा घाटों पर पानी न होने के चलते लोगों का रुझान कम होगा लेकिन ऐसा नजर नहीं आ रहा है।
हालांकि, गंगा की मुख्यधारा पर बने नमामि गंगे घाट सहित कुछ अन्य घाटों पर पानी है और मौसम भी सुहावना हो चला है। ऐसे में धर्मनगरी में भी श्रद्धालुओं और पर्यटकों का आना-जाना लगा हुआ है। यहां आने के बाद ज्यादातर पर्यटक मसूरी-धनोल्टी जैसे हिल स्टेशन का रुख भी कर रहे हैं।

0 Comments

Leave a Comment

ताजा पोस्ट