उत्तराखंड में गुरुवार को 402 नए कोरोना संक्रमित मिले, 8 मरीजों की मौत

उत्तराखंड : उत्तराखंड में गुरुवार को 402 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं। वहीं, 8 मरीजों की मौत हुई है। गुरुवार को 568 मरीजों को ठीक होने के बाद घर भेजा गया। अब एक्टिव मामलों की कुल संख्या 4897 हो गई है। राज्य में अब तक 53200 मरीज ठीक हो चुके हैं। जबकि मरने वालों की कुल संख्या 968 हो गई है। 
स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक, गुरुवार को 11297 सैंपलों की रिपोर्ट निगेटिव आई। वहीं, सबसे ज्यादा 107 संक्रमित मरीज देहरादून में मिले हैं। अल्मोड़ा में 15, बागेश्वर में 11,चमोली में 28, चंपावत में 9, हरिद्वार में 32, नैनीताल में 46, पौड़ी में 48, पिथौरागढ़ में नौ, रुद्रप्रयाग में 37, टिहरी में 19, ऊधमसिंह नगर में 27 और उत्तरकाशी में 14 मरीज मिले हैं। 

ट्रू नेट मशीन से जांच शुरू
रुड़की सिविल अस्पताल में मरीजों को अब कोरोना रिपोर्ट के लिए कई दिनों तक इंतजार नहीं करना पड़ेगा। ट्रू नेट मशीन से जांच शुरू होने के बाद मरीज को कुछ घंटों बाद ही कोरोना की जांच रिपोर्ट मिल जाएगी। गुरुवार को अस्पताल में कर्मचारियों ने आठ कोरोना सैंपल की जांच की।
सिविल अस्पताल रुड़की की पुरानी पैथोलॉजी लैब में अक्टूबर के पहले हफ्ते में कोरोना संक्रमण की जांच के लिए दो ट्रू नेट मशीनें लगाई गई थीं। गुरूवार को दोनों मशीनों को कोरोना जांच सैंपल के लिए शुरू कर दिया गया है।
सीएमएस डॉ. संजय कंसल ने बताया कि ट्रू नेट मशीन को शुरू कर दिया गया है। गुरुवार को पहले दिन आठ सैंपल की जांच की गई। प्रतिदिन 20 सैंपल का लक्ष्य है। 

0 Comments

Leave a Comment

ताजा पोस्ट