राज्य के औली में विंटर फेस्टिवल व योग महोत्सव की तैयारी में जुटा जीएमवीएन

उत्तराखंड : इस साल कोरोना संक्रमण के चलते चारधाम यात्रा पर प्रभाव और पर्यटकों की संख्या में भारी कमी को देखते हुए गढ़वाल मंडल विकास निगम (जीएमवीएन) ने पर्यटक स्थल औली में विंटर फेस्टिवल व योग महोत्सव की तैयारियां अभी से शुरू कर दी हैं। बता दें कि ये दोनों आयोजन बड़े स्तर पर होते हैं, जिसमें देश-विदेश से पर्यटक आते हैं। इन आयोजनों में किसी भी प्रकार की कोई कमी न रह जाए, इसलिए निगम तैयारियों में पहले से ही जुट गया है।
निगम के प्रबंध निदेशक आशीष चौहान ने अधीनस्थों के साथ बैठक कर व्यवस्थाओं को सुचारू ढंग से बनाने के लिए कमेटियां बना दी हैं। ये कमेटियां औली व ऋषिकेश में होने वाले आयोजनों की देखरेख करेंगी।
निगम का खास फोकस दिसंबर में औली में आयोजित होने वाले स्कीइंग के नेशनल गेम्स पर है। औली में स्नो मशीन ठीक करवाने, पानी की पाइपलाइन को समय पर जोड़ने व रोपवे की कमियों को समय रहते ठीक करना निगम अधिकारियों की प्राथमिकता में रहेगा।
प्रबंध निदेशक आशीष चौहान ने बताया कि निगम का फोकस अब औली में बर्फबारी के दौरान होने वाले स्कीइंग के नेशनल गेम्स व योग महोत्सव पर है। अचानक स्थिति डांवाडोल न हो, इसके लिए तैयारियां पहले ही करनी जरूरी हैं। इसी संबंध में अधीनस्थों के साथ बैठक भी की गई। सचिव पर्यटन से मंजूरी मिलने के बाद कमियां दूर करने की कार्रवाई शुरू कर दी जाएगी।

कोरोना के कारण यात्रा रही प्रभावित
इस वर्ष यात्रा पूरी तरह से प्रभावित रहने और कम पर्यटकों के आने के कारण निगम की वित्तीय स्थिति काफी कमजोर हो गई है। हालात ये हैं कि निगम के पास वेतन देने तक भी पैसे नहीं हैं। चार धाम यात्रा भी अंतिम पड़ाव में चल रही है, जबकि सर्दी का मौसम शुरू होने के कारण पर्यटकों की आवाजाही कम हो रही है।

महामारी का रहा सब पर असर
कोरोना महामारी का असर हर साल यात्रा सीजन में अच्छी कमाई करने वाले बस मालिकों पर भी पड़ा है। संक्रमण से बचने के लिए पर्यटक या तो खुद के वाहन बुक करके लेकर आ रहे हैं या फिर छोटे वाहनों को बुक कर रहे हैं। ऐसे में बड़े टूर पैकेज न बनने से बड़े वाहनों के पहिए भी अब तक थमे हुए हैं। अब तक बड़ वाहनों को एक भी टूर पैकेज नहीं मिल पाया है, जिसके कारण उनकी आमदनी पर संकट बना हुआ है।

0 Comments

Leave a Comment

ताजा पोस्ट