रविवार को राज्य में 221 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले, 9 की हुई मौत

उत्तराखंड : राज्य में कोरोना को लेकर स्थिति थोड़ा नियंत्रण में लग रही हैं। राज्य में 32वें सप्ताह (18-24 अक्टूबर) कोरोना के 2507 नए मामले सामने आए हैं। यह 11 हफ्ते में कोरोना मरीजों का सबसे कम साप्ताहिक आंकड़ा है। थोड़ा सुकून इस बात का भी है कि इस बीच 85110 सैंपल की जांच की गई है। यह अब तक एक सप्ताह में किए गए सबसे ज्यादा टेस्ट हैं। यानि जांच बढऩे के बाद भी कोरोना संक्रमण के नए मरीज मिलने की दर में कमी आई है।
32वें सप्ताह संक्रमण दर पंद्रह सप्ताह के अपने सबसे कम स्तर (2.95 फीसद) पर रही है। एक अच्छी बात ये भी है कि आठ सप्ताह में सबसे कम मौत इसी दौरान हुई हैं। रविवार को भी यह राहत बरकरार रही। राज्य में 221 नए कोरोना मरीजों की पुष्टि हुई है।
स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, निजी व सरकारी लैब से कुल 6302 सैंपल की जांच रिपोर्ट मिली, जिनमें 6081 सैंपल की रिपोर्ट निगेटिव आई है। जनपद देहरादून में सबसे ज्यादा 89 लोग में कोरोना की पुष्टि हुई है। जबकि हरिद्वार में 30, रुद्रप्रयाग में 22 और नैनीताल में भी 21 लोग संक्रमित मिले हैं। अब तक राज्य में कोरोना के 60376 मामले आए हैं। जिनमें 54488 स्वस्थ हो चुके हैं। वर्तमान में 4425 एक्टिव मामले हैं, जबकि 470 मरीज राज्य से बाहर चले गए हैं।

9  मरीजों की हुई मौत
रविवार को राज्य में 9 और मरीजों की मौत हुई है। इनमें चार एम्स ऋषिकेश और हल्द्वानी स्थित डॉ. सुशीला तिवारी राजकीय चिकित्सालय, मेडिसिटी हॉस्पिटल रुद्रपुर व दून स्थित कैलाश अस्पताल में एक-एक मरीज की मौत हुई है। इसके अलावा एक अन्य मरीज ने जनपद ऊधमसिंह नगर में दम तोड़ा है। राज्य में अब तक कुल 993 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हो चुकी है।

319 मरीज हुए स्वस्थ
एक तरफ कोरोना के नए मरीज मिलने की दर में कमी आई है, दूसरी तरफ स्वस्थ होने वाले मरीजों का आंकड़ा भी लगातार बढ़ रहा है। रविवार को भी 319 मरीज कोरोना से स्वस्थ हुए हैं। मौजूदा वक्त में रिकवरी दर 90.25 फीसद पहुंच चुका है।

0 Comments

Leave a Comment

ताजा पोस्ट