प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज यूपी के बलरामपुर का दौरा किया तथा सरयू नहर परियोजना का उद्घाटन किया

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज यूपी के बलरामपुर का दौरा किये तथा यहां वे सरयू नहर परियोजना का उद्घाटन किये 9800 करोड़ रुपये की लागत की इस योजना से 9 जिलों के 29 लाख किसानों को लाभ पहुंचने की उम्मीद है. उधर, आज सभी की नजरें किसान आंदोलन पर टिकी हैं सरकार से लिखित प्रस्ताव मिलने के बाद किसान संगठन आंदोलन वापसी के लिए तैयार हो गए।

 आज से किसान अपने अपने घरों का रुख करेंगे पांच नदियों 'घाघरा, सरयू, राप्ती, बाणगंगा व रोहिणी' को जोड़ने वाली 'सरयू नहर राष्ट्रीय परियोजना' जल संसाधनों के समुचित उपयोग को सुनिश्चित करती 'प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना' की सबसे बड़ी परियोजना है।
    
 मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ट्विट किया कि इस युगांतकारी सौगात हेतु आदरणीय प्रधानमंत्री जी का हार्दिक आभार वहीं सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने निशाना साधते हुए लिखा कि हमारे समय में तीन चौथाई बन चुकी 'सरयू राष्ट्रीय परियोजना' के शेष बचे काम को पूर्ण करने में उप्र भाजपा सरकार ने 5 साल लगा दिए।

0 Comments

Leave a Comment

ताजा पोस्ट