प्रधानमंत्री मोदी मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की सराहना की ‌

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बताया की गांवों को पर्यटन से जोड़ आजीविका के नए अवसर सृजित कर आत्मनिर्भरता की ओर कदम बढ़ाने के उद्देश्य से उत्तराखंड में चल रही होम स्टे की पहल देश को नई राह दिखाएगी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी स्वयं होम स्टे योजना की सराहना कर चुके हैं। अब प्रधानमंत्री की मौजूदगी में वाराणसी में होने वाले सीएम कान्क्लेव में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी इस योजना पर प्रस्तुतीकरण दिया साफ है कि इससे अन्य राज्य भी प्रेरित होंगे और उत्तराखंड उनका मार्गदर्शन करेगा।

प्रधानमंत्री मोदी की उपस्थिति में वाराणसी में मंगलवार को सीएम कान्क्लेव में मुख्यमंत्री धामी होम स्टे योजना के संबंध में 'होम स्टे, देश का अनूठा प्रयोग' विषय पर प्रस्तुतीकरण दिया इसके साथ ही वह राज्य के उत्तरकाशी, चमोली, टिहरी, बागेश्वर, पिथौरागढ़ जिलों के सीमांत 73 गांवों में शुरू की गई ट्रैकिंग ट्रक्शन योजना की जानकारी भी दी इसके अंतर्गत ट्रैकिंग रूट पर पड़ने वाले इन गांवों में होम स्टे की तर्ज पर सुविधाएं विकसित की जा रही हैं।

0 Comments

Leave a Comment

ताजा पोस्ट