एसपी श्वेता चौबे ने किया यात्रा मार्ग का निरीक्षण

देहरादून - पुलिस अधीक्षक चमोली श्वेता चौबे ने शुक्रवार को आगामी बरसात के मौसम में हेमकुंड साहिब की यात्रा को कुशल एवं सुरक्षित बनाये रखने के लिए गोविन्दघाट, पाण्डुकेश्वर क्षेत्र का निरीक्षण किया गया। उन्होंने इस दौरान हेमकुण्ड साहिब यात्रा ड्यूटी में नियुक्त पुलिस कर्मियों की समस्याएं सुनी गई एवं उनके शीघ्र निस्तारण के लिए संबंधित को निर्देशित किया गया,साथ ही यात्रा के दौरान अच्छी ड्यूटी करने वाले पुलिसकर्मियों का उत्साहवर्धन करते हुए आगे भी मेहनत एवं लगन से ड्यूटी करने के लिए प्रेरित किया गया। एसपी ने हेमकुण्ड साहिब यात्रा व्यवस्थाओं का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। बरसात का मौसम प्रारम्भ होने से पूर्व थाने में आपदा संबंधी उपकरणों की जांच कर आवश्यक उपकरणों के लिए समय से मांग पत्र प्रेषित किया जाए।सभी पुलिस कर्मियों को रेनकोट उपलब्ध कराए जाएं।

हेमकुण्ड साहिब में इस वर्ष काफी संख्या में श्रद्घालुओं का आगमन हो रहा है जिसके चलते वाहनों की अधिकता के कारण वाहनों की पार्किंग के लिए अतिरिक्त पार्किंग के लिए खाली पड़ी जमीन का चयन कर संबंधित अधिकारियों से समन्वय स्थापित करने के लिए निर्देशित किया गया।दोपहिया वाहनों के लिए अलग से पार्किंग स्थल का चयन किया जाए।पार्किंग में खड़े यात्रियों के वाहनों की सुरक्षा के लिए थानाध्यक्ष गोविन्दघाट को रात्रि गस्त लगवाने के लिए निर्देश दिये गए लामबगड़ में संकरे मार्ग के चैड़ीकरण के लिए संबंधित विभाग से पत्राचार कर लिया जाए।पुलना से गोविन्दघाट तक शटल वाहनों को किराया निर्धारित करने एवं वाहनों पर अनिवार्य रुप से रेट लिस्ट लगवाने व यात्रियों से निर्धारित किराए से अधिक ना वसूलने दिया जाए।घोड़ा-खच्चर स्वामियों द्वारा यात्रियों से निर्धारित किराए से अधिक ना वसूला जाए एवं अनिवार्य रुप से रेट लिस्ट लगवाई जाए।सुरक्षा के दृष्टिगत गोविन्दघाट से दिन में दो बजे बाद यात्रियों को हेमकुण्ड की तरफ ना भेजा जाए तथा हेमकुण्ड साहिब से दिन में तीन बजे तक सभी यात्रियों को वापस भेजा जाए।थानाध्यक्ष गोविन्दघाट को बाहर से आए दुकानदारों, फड़-फेरी वालों, घोड़ा-खच्चर स्वामियों एवं होटल कर्मियों, नेपालियों एवं बाहरी व्यक्तियों के सत्यापन अनिवार्य रुप से कराए जाने के लिए निर्देशित किया गया है।एसपी ने सभी पुलिस कर्मियों को सतर्कता से ड्यूटी करने, यात्रियों के साथ मैत्री व सौहार्दपूर्ण व्यवहार करने, ड्यूटी में किसी भी प्रकार की लापरवाही ना बरतने के लिए निर्देशित किया गया है।

0 Comments

Leave a Comment

ताजा पोस्ट