कोरोना वायरस के कारण भारत में लम्बे वक्त के बाद क्रिकेट की वापसी

कोलकाता : कोरोना वायरस के कारण भारत में बीते 8 महीने से क्रिकेट नहीं खेला जा रहा है, लेकिन अब भारत के सबसे पॉपुलर स्टेडियम में शामिल कोलकाता के ईडन गार्डन्स में क्रिकेट की वापसी की पूरी तैयारी हो गई है। ईडन गॉर्डन्स के मैदान पर बंगाल टी20 चैलेंज कप खेला जाएगा। यहां पिछला मैच रणजी ट्रॉफ के सेमीफाइनल में बंगाल और कर्नाटक के बीच इस साल 29 फरवरी से 3 मार्च तक खेला गया था। 
24 नवंबर यानि आज से शुरू होने वाले बंगाल टी20 चैलेंज में इस बार 30 मैच खेले जाएंगे जिसमें सभी छह टीमें बायो बबल में प्रतिस्पर्धा करेंगी। लीग में रोजाना डबल हेडर होंगे। इसके अलावा 28 नवंबर से 6 दिसंबर तक ट्रिपल हेडर भी होंगे। 

9 दिसंबर को खेला जाएगा फाइनल
टूर्नामेंट में सेमीफाइनल मुकाबले 8 दिसंबर को खेला जाएगा, जबकि फाइनल 9 दिसंबर को खेला जाएगा। टूर्नामेंट में कोई नकद पुरस्कार नहीं है। टूर्नामेंट में भाग लेने वाले स्टॉकहोल्डरों को कोरोना से सुरक्षित रखने के लिए कोविड प्रोटोकॉल के तहत सभी उपाय किए गए हैं। 
बंगाल क्रिकेट संघ के अध्यक्ष अविषेक डालमिया ने बताया, "दुर्भाग्यवश छह लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इनमें पांच खिलाड़ी भी शामिल हैं और अब उन्हें बायो बबल में रखा गया है।"
कोरोना पॉजिटिव पाए जाने वाले पांच खिलाड़ियों को बाहर कर दिया गया है। इनमें अभिमन्यु ईश्वरन और अभिषेक रमन (दोनों ईस्ट बंगाल), ऋितिक चटर्जी (मोहन बागान), दीप चटर्जी (कस्टम्स), और रोशन सिंह (तपन मेमोरियल) शामिल हैं।

0 Comments

Leave a Comment

ताजा पोस्ट