विंटर कार्निवाल नैनीताल 2020 का 26-30 दिसंबर के दौरान होगा आयोजन

नैनीताल : साहसिक खेलों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से उत्तराखंड पर्यटन विकास परिषद की अपेक्षा के अनुसार जिला मजिस्ट्रेट नैनीताल द्वारा विंटर कार्निवाल नैनीताल 2020 के लिए तारीखों को अंतिम रूप दे दिया है। इसे 26-30 दिसंबर के दौरान नैनीताल, भीमताल, कोटाबाग, सातताल और पंगोट जैसे कई स्थानों पर आयोजित किया जाएगा।
सविन बंसल जिला मजिस्ट्रेट नैनीताल ने कहा, ‘‘पांच दिवसीय प्रतियोगिता में प्रमुख कार्यक्रम क्रॉस कंट्री पैराग्लाइडिंग प्रतियोगिता रहेगी जिसका आयोजन कोटाबाग क्षेत्र में किया जायेगा। अन्य गतिविधियों में हॉट एयर बैलून की सवारी, पैरामोटरिंग, एमटीबी रैली, एटीवी रैली, हेरिटेज वॉक एंड विलेज टूर, ट्रेल रनिंग, ट्रेकिंग, जिप लाइन, राॅक क्लिंबिंग, रैपलिंग, जोरमिंग, फूलों का शो का आयोजन किया जायेगा। उन्होंने कहा कि पंगोट और सातताल में बर्ड वॉचिंग वर्कशॉप का आयोजन किया जायेगा। वहीं भीमताल में क्याकिंग, वॉल पेंटिंग और बोट रेस और नैनीताल में एस्ट्रो फोटोग्राफी, नाव की सजावट और हाफ मैराथन आयोजित की जायेगी। पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने कहा कि इन सााहसिक खेलों के आयोजन से कोविड 19 से प्रभावित हुए पर्यटन के पुर्नस्थापन को बढ़ावा मिलने के साथ ही स्वरोजगार के अवसर भी मिलेंगे। साहसिक खेलों के आयोजनों से राज्य को एक नई पहचान मिलेगी। पर्यटन सचिव दिलीप जावलकर ने साहसिक खेलों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से होने वाले विंटर कार्निवाल नैनीताल 2020’’ के पहल की प्रशंसा करते हुए नैनीताल जिलाधिकारी को बधाई दी। उन्होंने कहा कि इससे पूर्व पौड़ी जिलाधिकारी द्वारा नयार वैली एडवेंचर खेलों का आयोजन किया गया जो सफल रहा।

0 Comments

Leave a Comment

ताजा पोस्ट