राज्यपाल ने पूर्व सैनिकों से किया चम्पावत को ‘मॉडल जिला’ बनाने में सहयोग करने का आह्वान

चम्पावत। सर्किट हाउस में पूर्व सैनिकों से मुलाकात के दौरान उत्तराखंड के राज्यपाल ने अपने भारतीय सेना में सेवा के अनुभव साझा किए। उन्होंने जिले के बनबसा में सेना में दी गई तीन वर्षों की सेवा के अनुभवों को पूर्व सैनिकों के साथ साझा किया। राज्यपाल गुरमीत सिंह ने कहा कि मुझे बनबसा, नानकमत्ता, टनकपुर, खटीमा, चम्पावत व पिथौरागढ़ क्षेत्रों से काफी लगाव रहा है, जो अभी भी है। यह क्षेत्र मुझे पवित्र बनाता है। इस क्षेत्र से मेरा एक रिश्ता रहा है। यहां की प्रकृति अपने आप में अलौकिक है। जनपद में लगभग पांच हजार पूर्व सैनिक हैं।

राज्यपाल ने सभी पूर्व सैनिकों से सुझाव लिए, साथ ही कहा कि वह सब इस जनपद व क्षेत्र के विकास में अपना क्या सहयोग दे सकते हैं वह अवश्य दें। इस जिले को मॉडल जिला बनाने के लिए सभी पूर्व सैनिक जुटे तथा अपना सहयोग करें। जनपद में पांच हजार की पूर्व सैनिकों की फौज जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक पूरे प्रशासन का सहयोग कर यहां का विकास करने में सहयोग प्रदान करें। पूर्व सैनिकों की समस्याओं को भी राज्यपाल ने जाना। जिसमें ईसीएचएस सुविधा, कैंटीन की सुविधा तथा आर्मी स्कूल खोले जाने संबंधित समस्या से अवगत कराया गया। बताया कि ईसीएचएस की सुविधा जिले में नहीं है। साथ ही जनपद में आर्मी स्कूल खोले जाने की मांग की। साथ ही चम्पावत जिले में एक हृदय रोग विशेषज्ञ की तैनाती करने की भी मांग रखी। इस पर जिलाधिकारी ने अवगत कराया कि जनपद में आर्मी स्कूल के लिए मुख्यमंत्री द्वारा घोषणा की गई है।राज्यपाल ने कहा कि इन सभी समस्याओं के समाधान हेतु वह स्वयं वार्ता करेंगे। उन्होंने कहा कि यह एक सुनहरा मौका है कि जिले में यह कार्य हो जाएंगे। उन्होंने सभी पूर्व सैनिकों से कहा कि अगर उन्हें किसी भी प्रकार की समस्या है तो वह उन्हें कभी भी अवगत करा सकते हैं या वह सीधे राजभवन भी आ सकते हैं। उन्होंने कहा कि जिस प्रदेश में मुख्यमंत्री पूर्व सैनिक के बेटे हैं, तथा वह स्वयं सेना से हैं। इसके साथ ही जिलाधिकारी चम्पावत स्वयं सैनिक के बेटे हैं, तो पूर्व सैनिकों को किसी भी प्रकार की समस्या नहीं होगी। उनकी हर एक समस्या का समाधान किया जाएगा। वह उनकी हमेशा ही सहायता के लिए तैयार हैं। उन्होंने सभी को परिवार सहित शुभकामनाएं दी। बैठक में जिलाधिकारी नरेंद्र सिंह भंडारी, पुलिस अधीक्षक देवेंद्र सिंह पींचा, एडीजी तरुण कुमार, ओएसडी बीपी उनियाल, जिला पूर्व सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास अधिकारी बीपी भट्ट सहित जनपद के पूर्व सैनिक उपस्थित रहे।

0 Comments

Leave a Comment

ताजा पोस्ट