नरेश बंसल जी ने स्वास्थ्य परीक्षण के साथ निशुल्क दवाई का वितरण भी कराया

देहरादून : नरेश बंसल कैबिनेट मंत्री स्तर उपाध्यक्ष बीस सुत्रिय कार्यक्रम एवं क्रियान्वयन समिति ने आयुष मंत्रालय की गाईडलाईन  के अनुसार एवं होम्योपैथिक निदेशक  डॉ राजेंद्र सिंह जी व उनकी टीम के सहयोग से कोरोना वायरस की रोकथाम एवं शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए कैंट विधान सभा के पार्क रोड व एमडीडीए क्षेत्र मे आर्सेनिक एल्बम 30 दवा का निशुल्क वितरण कीया। जिसमे 600 से अधिक लाभार्थियों को "Arsenic album 30" का वितरण किया गया व स्वास्थय जांच की गई तथा सभी का लेजर थर्मामीटर (थरमरल सकेन)से सभी के बुखार की जांच डाक्टरों की टीम द्वारा की गई। 

नरेश बंसल जी ने सभी को मास्क लगाने व दो गज की दुरी बनाने को प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि डा होम्योपैथिक निदेशक डॉ राजेंद्र सिंह जी के नेतृत्व में उनकी टीम के सभी साथी कोरोना वारीयर है व बहुत ही अच्छा काम कर रहे है यह दवा कोरोना  से लड़ने के लिए है।उन्होंने कहा की आयुर्वेद व होमियोपैथी दवाई शरीर की प्रतिरोधक क्षमता को बड़ाने मे कारगर है आज यह साबित हुआ है। उन्होंने कहा कि नरेन्द्र मोदी जीके नेतृत्व में भारत सरकार कोरोना संकटकाल मे बहुत समझदारी से कार्य कर रही है। आयुश मंत्रालय की गाइड लाइन पर राज्य मे मुख्य मंत्री श्री त्रिवेंद्र सिंह रावत जी के निर्देश व कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत जी के प्रयास से यह डा होम्योपैथिक निदेशक डॉ राजेंद्र सिंह जी के नेतृत्व में उनकी टीम के द्वारा निशुल्क दी जा रही है इसके लिए सभी साधुवाद का पात्र है। 

उपाध्यक्ष बंसल जी ने कहा कि इससे निश्चित तौर पर आत्मनिर्भर भारत का मार्ग प्रशस्त होगा। इससे सभी क्षेत्रो को बड़ी राहत मिलेगी। प्रदेश का हर तबका इससे लाभान्वित हो रहा है। उन्होने कहा की मोदीजी ने कहा लोकल के लिए हमें वोकल बनना है। इसे सार्थक करना होगा। मंत्री जी ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने समय की आवश्यकता के अनुसार जरूरी निर्णय लिए और सभी देशवासियों ने अपने प्रधानमंत्री का साथ दिया।प्रधानमंत्री जी के जन से जग तक के मंत्र को अपनाते हुए हमें कोरोना के साथ जीना सीखना है। पूरी सावधानी और नियमों का पालन करते हुए कोरोना से लड़ना भी है और आगे भी बढ़ना है। 

डा होम्योपैथिक निदेशक डॉ राजेंद्र सिंह जी ने कहा की कोरोना संकट मे यह दवाई  बहुत कारगर है उनहोंने लोगो को दवा व उसके उपयोग के बारे मे बताया, उन्होंने बताया की होमियोपैथी विभाग पुरे राज्य मे जगह जगह पहुँच कर यह दवा निशुल्क बांट रहा है। इस अवसर पर जांच दल मे डॉ जे एल फिरमाल जी जिला चिकित्सा अधिकारी होमियोपैथी, डा सतीश पिंगल, नीरज, रामपलट,आनंद सिंह आदी थे। श्रेत्र के सिद्धार्थ बंसल, अनिल, संजय बिंदल, डा मिश्रा, कुणाल बंसल, अनुज, नवेनदु, आशीष, गौरव, हिमान्शु, अंकित, मोहित आदी उपस्थित थे।

0 Comments

Leave a Comment

ताजा पोस्ट