हल्द्वानी के जय अरिहंत इंटरनेशनल स्कूल को प्राप्त हुआ ए-श्रेणी स्कूल का दर्जा

हल्द्वानी : हल्द्वानी के हल्दूचौड़ स्थित जय अरिहंत इंटरनेशनल स्कूल को केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) के क्षेत्रीय कार्यालय देहरादून द्वारा उत्कृष्ट शैक्षिक प्रदर्शन और शत प्रतिशत बोर्ड परीक्षा परिणाम के लिए सर्वश्रेष्ठ “ए-कैटेगरी” स्कूल का दर्जा दिया गया है।। स्कूल के प्रधानाचार्य कृष्णा जोशी ने बताया कि बोर्ड परीक्षाओं में प्रदर्शन के आधार पर सीबीएसई हर वर्ष रैंकिंग प्रदान करता है। इस वर्ष अपनी पहली बोर्ड परीक्षा में ही शत प्रतिशत परिणाम देने पर जय अरिहंत स्कूल को ए श्रेणी के स्कूल का दर्जा मिलना अत्यंत हर्ष की बात है।
जय अरिहंत ग्रुप के उपाध्यक्ष और स्कूल प्रबंधक अक्षत जैन ने अभिभावकों, विद्यार्थियों तथा शिक्षकों को इस उपलब्धि के लिए शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि आगामी बोर्ड परीक्षाओं में छात्र और भी बेहतर परिणाम देंगे। संस्था के सचिव अभिषेक जैन ने बताया कि अपनी स्थापना के चार वर्षों के अंदर विद्यालय को सीनियर सेकेंडरी तक की मान्यता मिल चुकी है।

1 जनवरी 2021 से होंगे रजिस्ट्रेशन शुरू 
जय अरिहंत इंटरनेशनल स्कूल में आगामी सत्र 2021-22 के लिए प्री-नर्सरी से नौ वीं तथा कक्षा 11 में प्रवेश के लिए रजिस्ट्रेशन 1 जनवरी 2021 से प्रारम्भ हो रहे हैं। स्कूल के प्रधानाचार्य कृष्णा जोशी ने बताया कि कक्षा 11 में बच्चे साइंस, कॉमर्स एवं आर्ट्स किसी भी स्ट्रीम से शिक्षा हेतु प्रवेश ले सकते हैं।

0 Comments

Leave a Comment

ताजा पोस्ट