लाइट हाउस प्रोजेक्ट्स के तहत प्रधानमंत्री ने लाभान्वित परिवारों को किया सम्मानित


उत्तराखंड : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज शनिवार को लाइट हाउस प्रोजेक्ट्स का शिलान्यास और पीएमएवाई (यू) व आशा इंडिया अवॉर्ड्स की घोषणा के दौरान उत्तराखंड के नगर निकायों और योजनांतर्गत लाभान्वित परिवारों को उनके द्वारा दिए गए महत्वपूर्ण योगदान के लिए पुरस्कृत किया गया। उत्तर-पूर्वी तथा पहाड़ी राज्यों की श्रेणी में उत्तराखंड को नगर पंचायत श्रेणी में प्रथम पुरस्कार दिनेशपुर को प्रदान किया गया है। साथ ही राज्य के तीन निकायों विकासनगर से रजनी उपाध्याय, गौचर से रीना बिष्ट तथा अगस्तमुनि से माहेश्वरी देवी तथा भगवती लाभार्थियों सिंह को सर्वश्रेठ आवास निर्माण श्रेणी में पुरस्कृत किया गया। योजनांतर्गत सभी आवासविहीन परिवारों को वर्ष 2022 तक आवास उपलब्ध करवाने का लक्ष्य है। 


बता दें कि शुक्रवार को ग्लोबल हाउसिंग टेक्नोलाजी चैलेंज इंडिया(जीएचटीएसी-इंडिया) के अंतर्गत वर्चुअल कार्यक्रम का आयोजन किया गया था, जिसमें प्रधानमंत्री उन लाभार्थियों से भी रूबरू हुए जिन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना(शहरी) का लाभ लेकर अच्छे घर बनाकर मिसाल पेश की है। लाभार्थी आधारित निर्माण घटक अन्तर्गत निर्मित आवासों में से सर्वश्रेष्ठ निर्मित आवास की कैटेगिरी में उत्तराखंड राज्य से चयनित गौचर, अगस्तमुनि तथा विकासनगर के एक-एक दंपति परिवार को सम्मानित किया गया।


गौचर निवासी इस दंपति परिवार को पीएम आवास के तहत अच्छा घर बनाने के लिए सम्मानित किया गया। प्रधानमंत्री ने दंपती परिवार को वर्चुअली शील्ड और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया था।

0 Comments

Leave a Comment

ताजा पोस्ट