वड़ोदरा के साथ होगा उत्तराखंड की टीम का पहला मैच

उत्तराखंड : उत्तराखंड की सीनियर पुरुष टीम सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी (टी-20) के लिए वड़ोदरा (गुजरात) रवाना हुई। उत्तराखंड की टीम दस जनवरी को वड़ोदरा के साथ अपना पहला मैच कप्तान इकबाल अब्दुल्ला की कप्तानी में खेलने मैदान पर उतरेगी। वड़ोदरा रवाना होने से पहले सभी खिलाड़ियों और स्टाफ की कोरोना की जांच कराई गई थी। सभी की रिपोर्ट निगेटिव आई है।
इससे पहले शुक्रवार सुबह अभिमन्यु एकेडमी में उत्तराखंड सीनियर टीम के कप्तान इकबाल अब्दुल्ला ने केक काटकर साथी खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाया। मुख्य कोच वसीम जाफर ने सभी खिलाड़ियों को केक खिलाया। इसके बाद टीम जौलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंची और वहां से हवाई मार्ग से दिल्ली के लिए रवाना हुई। इसके बाद दिल्ली से टीम वड़ोदरा के लिए रवाना हुई।
प्रतियोगिता शुरू होने से पूर्व बीसीसीआइ सभी खिलाड़ियों का दो बार कोरोना टेस्ट कराएगी। दोनों टेस्ट की रिपोर्ट निगेटिव आने पर ही खिलाड़ियों को मैच खेलने की अनुमति दी जाएगी।

यह है टीम :
इकबाल अब्दुल्ला (कप्तान), जय बिस्टा, करनवीर कौशल, कुनाल चंदेला, दीक्षांशु नेगी, अवनीश सुधा, पीयूष जोशी, सौरभ रावत, विजय शर्मा, मयंक मिश्र, हिमांशु बिष्ट, आशीष चौधरी, मोहम्मद नाजिम, गिरीश रतूड़ी, गौरव सिंह, समद फल्लाह, आर्य सेठी, धनराज शर्मा, आकाश मधवाल, निखिल कोहली।

स्टैंडबाय : रविंद्र रावत और अग्रिम तिवारी

सपोर्टिग स्टाफ :
वसीम जाफर: मुख्य कोच 
संतोष सक्सेना: गेंदबाजी कोच 
मनोज रावत: क्षेत्ररक्षण कोच 
साबिर अली: ट्रेनर 
पीयूष रघुवंशी: वीडियो एनालिस्ट 
देशराज चौहान: फिजियो
नवनीत मिश्र: टीम प्रबंधक 
कुमार थापा: प्रशासन प्रबंधक

0 Comments

Leave a Comment

ताजा पोस्ट