चमोली में अलकनंदा नदी पर बनाया जाएगा एलिवेटेड ग्लास प्लेटफार्म

चमोली : उत्तराखंड के चमोली जिले में जिलासू और लंगासू को पर्यटन केंद्र के रूप में विकसित करने के लिए मास्टर प्लान तैयार किया गया है। इसके अंतर्गत जिलासू में अलकनंदा नदी पर एलिवेटेड ग्लास प्लेटफार्म स्थापित किया जाएगा, साथ ही रीवर बीच भी बनाया जाएगा।
पर्यटन विकास अधिकारी विजेंद्र पांडे ने बताया कि अलकनंदा नदी पर करीब 8 मीटर लंबा और 3 मीटर चौड़ा एलिवेटेड ग्लास प्लेटफॉर्म स्थापित किया जाएगा। नदी के एक छोर से दूसरे छोर तक पुल बनेगा, जिसका आधार लोहे का होगा जबकि प्लेटफार्म कांच जैसा होगा। यह इस प्रकार बनाया जाएगा कि पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित करेगा व पर्यटक वहां से वादियों के नजारों का लुफ्त उठा सकेंगे। इसलिए प्रशासन मास्टर प्लान के तहत इस क्षेत्र को और भी विकसित करने की योजना तैयार कर रही है। जिले में पर्यटन गतिविधियों को बढ़ावा देने और जिलासू, लंगासू को पर्यटन हब के रूप में विकसित करने के लिए प्रशासन ने मास्टर प्लान तैयार किया है।
स्वाति एस भदौरिया (डीएम, चमोली) ने बताया कि बदरीनाथ धाम और हेमकुंड साहिब के साथ कुछ ही चुनिंदा धार्मिक व पर्यटन स्थलों पर हर वर्ष लाखों तीर्थयात्री व पर्यटक पहुंचते हैं। उन्हें नए स्थलों से रूबरू कराने के उद्देश्य से जिलासू और लंगासू क्षेत्र को विकसित करने की योजना बनाई है। इसका प्रस्ताव तैयार कर लिया गया है।

0 Comments

Leave a Comment

ताजा पोस्ट