ब्रिटेन में फिर तीसरी बार लगा लॉकडाउन

ब्रिटेन : कोविड के नए स्ट्रेन के बढ़ते मामलों के चलते ब्रिटेन में प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने तीसरी बार पूर्ण लॉकडाउन लागू करने का ऐलान किया है। उन्होने सोमवार को कहा कि कोरोना वायरस के नए स्ट्रेन के तेजी से फैलने के कारण ब्रिटेन में कंप्लीट लॉकडाउन लगाया गया है। कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए इंग्लैंड और स्कॉटलैंड में तीसरी बार लॉकडाउन की घोषणा कर दी गई है। लॉकडाउन 3.0, 15 फरवरी तक रहेगा। इसके तहत बुधवार से सभी स्कूल भी बंद हो जाएंगे। 
इंग्लैंड के 56 मिलियन लोगों के लिए इस बार छह हफ्ते का लॉकडाउन लगाया गया है, जिसमें स्कूलों को बंद करना भी शामिल होगा। हालांकि, नए लॉकडाउन में केवल उन लोगों को काम पर जाने की अनुमति दी गई है, जिनके लिए घर से काम कर पाना मुश्किल है। अपने संबोधन में प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने लोगों से अपील की कि बेवजह और गैर-जरूरी कामों के लिए लोग घरों से बाहर ने निकलें, केवल उन्ही कामों के लिए बाहर निकलें, जिनके लिए लॉकडाउन में छूट दी गई है।
इंग्लैंड में मंगलवार सुबह 12 बजे से लॉकडाउन लागू हो चुका है। वहीं इसके अलावा ब्रिटेन के लोगों को खाना और दवाओं, जैसी जरूरी चीजें खरीदने के लिए दिन में एक बार बाहर निकलने की छूट भी दी गई है। वहीं स्कूल और कॉलेज बंद करने को लेकर जॉनसन ने कहा कि कोरोना के नए स्ट्रेन से बच्चे भी सुरक्षित नहीं थी। इसलिए स्कूलों को भी बंद करने का फैसला किया गया है। 
आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, ब्रिटेन में सोमवार को Covid-19 के 58,784 नए मामले सामने आए हैं, जो कि एक दिन का अब तक का सबसे बड़ा आंकड़ा है। यहां अब तक कुल 27,21,622 मामले और 75,547 मौतें दर्ज हो चुकी हैं।

भारत में बाहर से आने वालों पर पूरी निगरानी 
कोविड का नया स्ट्रेन फिर दुनियाभर को डराने लगा है। यूके और ब्रिटेन से आने वाले लोगों पर भारत सरकार पूरी निगरानी रखे हुए हैं। कोविड के स्ट्रेन का खतरा लोगों पर न पड़े, इसके राज्यों में बाहर से आने वाले लोगों पर राज्य सरकार द्वारा निगरानी रखी जा रही है।

0 Comments

Leave a Comment

ताजा पोस्ट