रेलवे ने 10 जनवरी से 18 ट्रेनों को फिर शुरू करने का लिया निर्णय

हरिद्वार : कुम्भ मेले को ध्यान में रखते हुए हरिद्वार में लॉकडाउन के बाद से बंद पड़ी ट्रेनों का संचालन फिर से शुरू होने वाला है। रेलवे ने 10 जनवरी से 18 ट्रेनों को फिर शुरू करने का निर्णय लिया है। कुंभ मेले से पहले एक साथ इतनी ट्रेनें चलने से यात्रियों को राहत मिलेगी। 
हरिद्वार का व्यापारी वर्ग भी लंबे समय से सभी ट्रेनों का संचालन शुरू करने का मांग कर रहे हैं। अब रेलवे प्रशासन ने 18 ट्रेनों का संचालन दस जनवरी से शुरू करने का आदेश जारी किया गया है। रेलवे बोर्ड के डिप्टी डायरेक्टर (सीएचजी) राजेश कुमार की ओर से जारी पत्र में इसकी जानकारी दी गई है।
मुरादाबाद रेल मंडल की सीनियर डीसीएम रेखा शर्मा ने बताया कि हरिद्वार-हावड़ा कुंभ एक्सप्रेस 12369-70, देहरादून-हावड़ा उपासना एक्सप्रेस 12317-18, हरिद्वार-श्रीगंगा नगर एक्सप्रेस 14711-12, देहरदून हावड़ा दून एक्सप्रेस 3009-10, बांद्रा से हरिद्वार एक्सप्रेस 19019-20, कुचीबेली- देहरादून एक्सप्रेस 22659-60, पुरी-हरिद्वार उत्कल एक्सप्रेस 18477-78, ओखा-देहरादून एक्सप्रेस 19565-66, अहमदबाद-देहरादून एक्सप्रेस 19032-32, वाराणसी देहरादून जनता एक्सप्रेस 14265-66, देहरादून अमृतसर एक्सप्रेस 14631-32, हरिद्वार-प्रयाग एक्सप्रेस 14229-30, हरिद्वार-जम्मूतवी एक्सप्रेस 4605-06, प्रयाग-देहरादून लिंक एक्सप्रेस 14113-14, काठगोदाम-देहरादून एक्सप्रेस 14119-20, हरिद्वार-अमृतसर एक्सप्रेस 12053-54, लोकमान्य तिलक-हरिद्वार एक्सप्रेस 12171-72, बिकानेर-हरिद्वार एक्सप्रेस 14717-18 ट्रेन 10 जनवरी से शुरू की जाएंगी।

0 Comments

Leave a Comment

ताजा पोस्ट