लक्सर-हरिद्वार रेलवे लाइन पर हुए हादसे में 4 लोगों की मौत

हरिद्वार : गुरुवार को लक्सर-हरिद्वार रेलवे लाइन का दोहरीकरण होने के बाद लक्सर से हरिद्वार के लिए तेज स्पीड ट्रेन का ट्रायल चल रहा था। इस दौरान जमालपुर कलां रेलवे फाटक के पास रेलवे लाइन पर हुए ट्रेन हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई जब परीक्षण के लिए चलाई गई रेलगाड़ी 100 से 120 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से गुजर रही थी।
शाम के समय हुए इस हादसे के बाद रेलवे और पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया। जल्दबाजी में एसपी सिटी पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचीं और शवों को रेलवे ट्रैक के किनारों से उठवाया। पुलिस मौके पर मिले मोबाइल से शवों की शिनाख्त कराने का प्रयास कर रही है।
मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने हरिद्वार में ट्रेन की चपेट में आने से हुई मौतों पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए इस दुर्घटना में मृतकों के परिजनों के प्रति गहरी संवेदना प्रकट की है। उन्होंने घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना की है। मुख्यमंत्री ने जिलाधिकारी को घटना की मजिस्ट्रेट जांच व घायलों के उपचार की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।
घटनास्थल के आसपास आबादी क्षेत्र है। ज्ञात है कि पिछले कुछ समय से ट्रेनों की आवाजाही बंद होने के कारण आसपास रहने वाले लोग ट्रेन की पटरियों पर बैठ जाया करते थे। गुरुवार को ज्वालापुर कोतवाली क्षेत्र के जमालपुर फाटक के पास कुछ युवक ट्रैक पर बैठे थे। लेकिन तभी ट्रायल के लिए 120 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से ट्रेन वहां से गुजरी। ट्रेन की स्पीड इतनी ज्यादा होने के कारण युवकों को वहां से भागने का मौका ही नहीं मिला और पलभर में ट्रेन चारों युवकों के ऊपर से गुजर गई।

0 Comments

Leave a Comment

ताजा पोस्ट