ऋषिकेश और कोटद्वार में मंगलवार को मिले मृत पक्षी, बढ़ रहा आंकड़ा

उत्तराखंड : देश के कई राज्यों के बाद अब बर्ड फ्लू ने उत्तराखंड में भी दस्तक दे दी है। राज्य में मंगलवार को ऋषिकेश और कोटद्वार में बर्ड फ्लू की दस्तक के बाद अलग-अलग जगहों पर परिंदों की मौत का सिलसिला जारी है। ऋषिकेश में एम्स के पास करीब छह कौओं के मरने की सूचना है। वहीं, पौड़ी गढ़वाल जिले के कोटद्वार में भी पनियाली गदेरे के पास कौए मृत मिले हैं। वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और कार्रवाई में जुट गई।
मृत पक्षियों की जांच रिपोर्ट में बर्ड फ्लू पॉजिटिव आने के बाद अब प्रशासन ने मृत मिले कौवों के स्थान से एक किमी. क्षेत्र को कीट इंफेक्टेड और 10 किमी. क्षेत्र को सर्विलांस क्षेत्र घोषित कर दिया है। क्षेत्र में अंडा, मछली और चिकन की बिक्री पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। प्रशासन की टीम ने पोल्ट्री सामान बिक्री दुकानों को चिन्हित किया और उन्हें नोटिस जारी किया है। राज्य में बर्ड फ्लू के संक्रमण को देखते हुए वन महकमे ने रेड अलर्ट जारी किया है। साथ ही लोगों के लिए गाइडलाइन भी जारी की है।

0 Comments

Leave a Comment

ताजा पोस्ट