बुधवार को चमोली जिले में पाए गए आधा दर्जन से ज्यादा मृत कौवे

चमोली : देश के बाकी राज्यों की तरह उत्तराखंड में भी बर्ड फ्लू फैलता जा रहा है। इस वजह से अब तक हजारों पक्षियों की मौत हो गई है। बुधवार को चमोली जिले के दूरस्थ क्षेत्र निजमुला घाटी में आधा दर्जन से ज्यादा कौवे मृत पाए गए। यहां के इरानी गांव में खेतों में कौवों मरे पड़े मिले। बदरीनाथ वन प्रभाग के अधिकारियों को ग्रामीणों ने कौवों के मरने की सूचना दे दी है।
मंगलवार को राज्य के अलग-अलग इलाकों में 64 कौवे, चार कबूतर और नौ बगुले मरे पाए गए थे। इन मृत कौवों, बगुलों और कबूतरों को दफना दिया गया। जिसके बाद मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. एसबी पांडे के अनुसार फिलहाल किसी मृत पक्षी में बर्ड फ्लू के लक्षण नहीं हैं। जांच रिपोर्ट आने के बाद कुछ कहा जा सकता है। जहां से भी पक्षियों के मरने की सूचनाएं आ रही हैं वहां विभागीय टीम भेजकर जांच कराई जा रही है। कौवों की मौत बर्ड फ्लू बीमारी से हुई इसे लेकर अभी कुछ भी नहीं कहा जा सकता है। प्रयोगशाला से रिपोर्ट आने के बाद ही मौत की असली वजह पता चल सकेगी।

0 Comments

Leave a Comment

ताजा पोस्ट