कोविड वैक्सीनेशन अभियान कल से होगा शुरू, उत्तराखंड में पहले दिन के लिए बने 33 बूथ

उत्तराखंड : 16 तारीख से देशभर में कोविड वैक्सीनेशन अभियान शुरू होने जा रहा है। पहले दिन उत्तराखंड में राज्य में कुल 33 बूथ पर टीकाकरण किया जाएगा। पीएम नरेंद्र मोदी की मॉनीटिरिंग और वैक्सीनेशन को लेकर स्वास्थ विभाग ने अपनी तैयारियां पूरी कर ली है। कोविड वैक्सीनेशन लगाने से पहले केंद्र से लेकर राज्य सरकार का कॉर्डिनेशन बना रहे हैं। सभी लाभार्थियों को इसका सीधा फायदा मिले, इसके लिए प्रदेश में 33 सेंटर्स बनाए गए हैं। सर्वर और पोर्टल की दिक्कत न आए और 50 हज़ार हेल्थ वर्कर्स का डेटा रिकॉर्ड में रहे इसकी पूरी तैयारी कर ली गई है।
स्वास्थ्य निदेशक डॉ. सरोज नैथानी ने बताया कि पहले राज्य के 43 केंद्रों पर टीके लगाने की योजना थी, लेकिन अब बूथ की संख्या कुछ कम की गई है। टीकाकरण एक व्यापक अभियान है और टीके के बाद लाभार्थी को आधे घंटे तक वहीं बैठाया जाना है। ऐसे में पहले ही दिन टीकाकरण में किसी तरह की दिक्कत न आए, इसलिए सेंटरों की संख्या कम की गई है।
उन्होंने बताया कि पहले दिन राज्य के 33 केंद्रों पर सौ प्रति सेंटर के हिसाब से कुल 3300 के करीब स्वास्थ्य कíमयों को टीके लगाने की लक्ष्य है। हालांकि पहाड़ में विषम परिस्थितियों में सौ के बजाय एक बूथ पर 75 टीकों की भी छूट दी गई है, इसलिए यह संख्या तीन हजार के आसपास रहने की उम्मीद है।
उन्होंने बताया कि गुरुवार को राज्य के सभी जिला मुख्यालयों में टीका पहुंच गया है। इसके बाद अब टीका शनिवार को टीकाकरण के दिन ही बूथों पर पहुंचाया जाएगा। पहले दिन के लिए बड़े अस्पतालों को टीकाकरण के लिए चुना गया है। ऐसे में मुख्यालय से एक दो घंटे के अंतराल पर टीका बूथ तक पहुंच जाएगा। टीकाकरण अभियान की शुरूआत सुबह नौ बजे से होनी है। इसलिए टीका सुबह ही बूथ पर भेजा जाएगा।

सभी जिलों में पहुंच गई है वैक्सीन
राज्य के सभी ज़िलों के लिए वैक्सीन भी पहुंचा दी गई है। देहरादून के लिए 28920 वैक्सीन की व्यवस्था रखी गई है। अल्मोड़ा के लिए 6970, बागेश्वर के लिए 3320, चमोली  के लिए 4880, चम्पावत के लिए 2610, हरिद्वार के लिए 18050, नैनीताल के लिए 12010, पौड़ी के लिए 7670, पिथौरागढ़ के लिए 5820, रुद्रप्रयाग के लिए 2580, टिहरी के लिए 7160, ऊधम सिंह नगर के लिए 8680 और उत्तरकाशी में 3950 वैक्सीन की डोज़ पहुंचा दी गई है।

कुछ इस तरह काम करेगा सिस्टम
वैक्सीन व्यक्ति की सहमति से ही दी जाएगी। जो व्यक्ति इसे लेने से मना करता है, उसकी जानकारी लिस्ट से हटा दी जाएगी। अगर कोई व्यक्ति जिसका वैक्सीन लेने वालों की लिस्ट में नाम है और उसको मैसेज गया है, वह यदि वैक्सीनेशन साइट पर नहीं पहुंच पाया है तो उसका नाम आगे जो टीकाकरण होगा, उसमें शामिल किया जाएगा।

0 Comments

Leave a Comment

ताजा पोस्ट