Election 2024 : उत्तराखंड की पांचों सीटों के लिए शुरू हुआ मतदान

देहरादून – उत्तराखंड में लोकसभा चुनाव के पहले चरण की पांच सीटों पर मतदान शुरू हो गया है। प्रदेश के 83 लाख से ज्यादा मतदाता 55 प्रत्याशियों का भाग्य तय करेंगे।विकासनगर के जैन बालिका इंटर कॉलेज में सुबह 6 बजकर 30 मिनट से मतदान के लिए केंद्र के बाहर मतदाताओं की लंबी लाइन लगी हुई है। मतदान के लिए काफी संख्या में महिलाएं पहुंची है।

लोकसभा चुनाव के कुल मतदाता

  • कुल मतदाता-83,37,914
  • महिला मतदाता-40,20,038
  • पुरुष मतदाता-43,17,579
  • ट्रांसजेंडर मतदाता-297
  • सर्विस मतदाता-93,187
  • फर्स्ट टाइम वोटर-1,48,090
  • 85 से अधिक आयु के मतदाता-65,160
  • दिव्यांग मतदाता-80,335
  • कुल पोलिंग स्टेशन-11,723
  • टिहरी लोकसभा के कुल मतदाता-15,77,664
  • गढ़वाल लोकसभा के कुल मतदाता-13,69,388
  • अल्मोड़ा लोकसभा के कुल मतदाता-13,39,327
  • नैनीताल लोकसभा के कुल मतदाता-20,15,809
  • हरिद्वार लोकसभा के कुल मतदाता-20,35,726

0 Comments

Leave a Comment

ताजा पोस्ट