अचानक मंडलायुक्त कार्यालय पहुंचे मुख्यमंत्री, किया औचक निरीक्षण

देहरादून : मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत मंगलवार सुबह अचानक मंडलायुक्त कार्यालय पहुंचे और यहां का निरीक्षण किया। इससे अधिकारी और कर्मचारियों में हड़कंप मच गया। आते ही उन्होंने कार्यालय का गेट भी बंद करा दिया। इस दौरान उन्होंने किसी को जाने नहीं दिया। 
सूत्रों के मुताबिक, फाइल लटकाने के मामले को लेकर मुख्यमंत्री ऑफिस में पहुंचे। इस मामले में मुख्यमंत्री कोई बड़ी कार्रवाई भी कर सकते है।
उन्होंने एमडीडीए से संबंधित किसी फाइल को लेकर उन्होंने सवाल-जावाब भी किए। यह फाइल कई दिनों से सीएम कार्यालय नहीं पहुंच पाई थी। फाइल को लेकर उन्होंने एमडीडीए उपाध्यक्ष को भी तलब किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने कई अन्य रजिस्टर और फाइलों का भी निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान मुख्य सचिव ओम प्रकाश भी मुख्यमंत्री के साथ मौजूद रहे। इस दौरान मुख्यमंत्री ने उपस्थिति पंजिका की जांच की। जिसमें कई कार्मिकों के हस्ताक्षर नहीं पाए गए। वहीं फाइलों के मूवमेंट को लेकर बड़ी खामियां मिली।

0 Comments

Leave a Comment

ताजा पोस्ट