उत्तराखंड में बर्ड फ्लू की दस्तक के बाद अब तक 871 पक्षियों की मौत

उत्तराखंड : राज्य में बर्ड फ्लू की दस्तक के बाद से अब तक 871 पक्षियों की मौत हो चुकी है। इनमें सबसे ज्यादा कौए ही हैं। इनकी संख्या 754 हो गई है। लेकिन देखा गया कि पिछले चार दिन से पक्षियों की मौत के मामलों में कमी आई है।
राज्य में मंगलवार को कुल 49 पक्षियों की मौत हुई, जिनमें से 37 केवल कौए ही हैं। इसमें भी 32 कौओं की मौत देहरादून वन प्रभाग में हुई है। बीते दिनों की तुलना में यह संख्या कम जरूर है, लेकिन अभी वन विभाग की मुश्किलें कम नहीं हुई हैं।
राज्य में कौओं में बर्ड फ्लू की पुष्टि हो चुकी है, जबकि अन्य पक्षियों में अभी तक बर्ड फ्लू से मौत का मामला सामने नहीं आया है। एहतियात के तौर पर सभी पक्षियों की निगरानी और सैंपलिंग की जा रही है। अभी तक किसी पोल्ट्री फार्म में भी बर्ड फ्लू के संकेत नहीं मिले हैं। बावजूद इसके पशुपालन विभाग की ओर से सर्विलांस जारी है।
प्रमुख मुख्य वन संरक्षक राजीव भरतरी ने बताया कि पक्षियों की मौत के मामलों में कुछ गिरावट आई है, लेकिन वन विभाग की ओर से पूरी गंभीरता के साथ निगरानी और मृत पक्षियों को डिस्पोज करने का कार्य किया जा रहा है। उधर, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी एसबी पांडे ने बताया कि अभी डोमेस्टिक बर्ड में फ्लू की पुष्टि नहीं हुई है। दून में पोल्ट्री फार्म की कड़ी निगरानी की जा रही है और सख्ती से गाइडलाइन का पालन किया जा रहा है।

0 Comments

Leave a Comment

ताजा पोस्ट