लोगों को नहीं होगी अब जाम से परेशानी, खुला राज्य का सबसे लंबा फ्लाईओवर

उत्तराखंड : जनता को अब दून-हरिद्वार-ऋषिकेश मार्ग पर मोतीचूर रेलवे क्रॉसिंग फाटक पर जाम नहीं झेलना पड़ेगा। बुधवार से राष्ट्रीय राजमार्ग के नवनिर्मित हरिपुरकलां फ्लाईओवर पर आवाजाही को शुरू कर दिया गया है। इससे अब इस मार्ग पर पड़ने वाले मोतीचूर रेलवे क्रॉसिंग फाटक पर लगने वाले जाम से भी सामना नहीं होगा। जानकारी के अनुसार, इस फ्लाईओवर की लम्बाई 2 किलोमीटर है और यह राज्य का सबसे लंबा फ्लाईओवर है।
राज्य के इस फ्लाईओवर के माध्यम से सप्तऋषि चेक पोस्ट से होकर हरिपुरकलां का मार्केट, राजाजी टाइगर रिजर्व पार्क का एंट्री गेट तथा सूखी नदी के साथ-साथ जंगल का क्षेत्र पार कर, राजाजी के मध्य वन इलाके में तीन मोरी पुलिया तक पहुंचा जा सकेगा।
हाईवे प्रशासन की तरफ से एक दिन पहले ट्रायल कर सभी तैयारियों को पूरा कर लिया गया। जिसके बाद अब इस फ्लाई ओवर के खुलने से इस मार्ग पर चलने वालों को काफी राहत मिलने वाली है। पहले इस इलाके में काफी जाम रहता था जिसके कारण लोगों को अपने आप तक पहुंचने में देरी का सामना करना पड़ता था, लेकिन अब इस पुल के जरिए आप ना सिर्फ ट्रैफिक मुक्त यात्रा कर पाएंगे बल्कि समय से अपने लक्ष्य तक भी पहुंच पाएंगे।

0 Comments

Leave a Comment

ताजा पोस्ट