चीनी सीमा के पास भारत का लास्पा गांव को वाईफाई से जोड़ा, BRO का कमाल

पिथौरागढ़ : उत्तराखंड में चीन की सीमा के नजदीक स्थित लास्पा गांव को सीमा सड़क संगठन (बीआरओ) ने वाई-फाई से जोड़ दिया है। पिथौरागढ़ जिले के मुनस्यारी से 56 किमी दूर चीन सीमा के नजदीक लास्पा गांव स्थित है। सीमा सड़क संगठन के कर्मचारियों ने माइनस 11 डिग्री तापमान पर मुनस्यारी-मिलम सड़क बना रहे बीआरओ ने सीमावर्ती गांवों तक संचार नेटवर्क स्थापित कर अपनी काबिलियत का डंका बजाया है।
यहां सड़क निर्माण के साथ उसने वाई-फाई सेवा शुरू की है। उच्च हिमालयी क्षेत्र में यह पहला मौका है जब वाई फाई सेवा शुरू हुई है। बीआरओ की यह पहल का बीआरओ के अधिकारियों और मजदूरों समेत 150 से अधिक लोगों को बड़ा लाभ मिल रहा है। इसके अलावा चीन सीमा की चौकसी में तैनात रेलकोट चौकी के जवानों को इसका सीधा लाभ मिलेगा। जवान महज 5 किमी दूर लास्पा गांव पहुंचकर अपने परिवार से वीडियो कॉल कर सकेंगे।
बर्फबारी के बाद गर्मियों के मौसम में 200 से अधिक ग्रामीण माइग्रेशन में यहां पहुंचते हैं। वे भी वाईफाई सेवा से सीधे तौर पर देश-दुनिया से जुड़ सकेंगे। इसके अलावा चीन सीमा की चौकसी में तैनात रेलकोट चौकी के जवानों को भी इस सेवा का सीधा लाभ मिलेगा। जवान महज 5 किमी दूर लास्पा गांव पहुंचकर अपने परिवार से वीडियो कॉल कर सकेंगे।

0 Comments

Leave a Comment

ताजा पोस्ट