दूसरे चरण में प्रधानमंत्री सहित सभी मुख्यमंत्रियों को भी लगेगी वैक्सीन, पढ़ें पूरी खबर

नई दिल्ली : कोरोना टीकाकरण अभियान के दूसरे चरण में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को भी कोरोना वैक्सीन लगाई जाएगी। उनके साथ ही राज्यों के मुख्यमंत्रियों को भी कोरोना का टीका लगाया जाएगा। जानकारी के मुताबिक इसका उद्देश्य आम लोगों में कोरोना के टीके के प्रति भरोसा कायम करना है।
बता दें कि 16 जनवरी से टीका लगाया जाना शुरू हो चुका है। सरकार ने सबसे पहले कोरोना से लड़ाई में सबसे आगे काम कर रहे लगभग 3 करोड़ फ्रंटलाइन वर्करों को वैक्सीन लगाने का ऐलान किया था। वैक्सीनेशन के पहले राउंड में 3 करोड़ लोगों को कोरोना की वैक्सीन लगाने का टारगेट रखा गया है। 
दूसरे चरण के तहत 50 साल से अधिक उम्र वालों एवं अन्य बीमारियों से ग्रस्त 27 करोड़ लोगों का टीकाकरण की योजना है। ऐसे में सभी मुख्यमंत्री, मंत्री, सांसद और विधायक जिनकी उम्र 50 साल से अधिक है, को दूसरे चरण के दौरान कोरोना की वैक्सीन लगाई जाएगी। हालांकि कोरोना टीकाकरण का दूसरा चरण कब शुरू होगा, इस बारे में फिलहाल कोई जानकारी उपलब्ध नहीं है।
कोरोना टीकाकरण अभियान का शुभारंभ करते हुए पीएम मोदी ने बताया था कि वैक्सीन सबसे पहले उन्हें दी जाएगी, जिन्हें इसकी सबसे ज्यादा जरूरत है। उनके अनुसार सबसे अधिक जोखिम उठाने वाले डॉक्टर, नर्स, अस्पताल के सफाई कर्मचारी और पैरा-मेडिकल स्टाफ को सबसे पहले टीका लगेगा। उसके बाद जरूरी सेवाओं और देश की रक्षा व कानून व्यवस्था की जिम्मेदारी संभालने वालों को वैक्सीन दी जाएगी, जिनमें सुरक्षाबल के जवान, पुलिसकर्मी, फायरब्रिगेड के लोग और सफाई कर्मचारी शामिल हैं। इसके बाद 50 साल से अधिक उम्र और गंभीर बीमारी से ग्रसित लोगों का नंबर आएगा।

अब तक 7 लाख से ज्यादा लोगों को लगी वैक्सीन
सरकार ने बताया कि वह टीकाकरण की रफ्तार बढ़ाने के लिए लगातार कोशिश कर रही है। अब तक कुल 7,86,842 लोगों को वैक्सीन दी जा चुकी है। बुधवार को 1,12,007 लोगों को वैक्सीन दी गई। 

0 Comments

Leave a Comment

ताजा पोस्ट