पेयजल से वंचित घरों में होगा कनेक्शन, पहुंचाया जाएगा पानी

उत्तराखंड : राज्य के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के निर्देश पर अब पेयजल से वंचित घरों को कनेक्शन देने का अभियान एक अक्टूबर से शुरू किया जाएगा। इसमें राज्य के गांवों के इलाकों में 10 लाख घरों में अगले साल मार्च महीने तक पानी पहुंचाया जाएगा। अब तक राज्य के गांवों के क्षेत्रों में केवल 2.18 लाख घरों के ही पेयजल कनेक्शन है और केवल इनके घर तक ही पेयजल उपलब्ध हो रहा है। इस मामले में पहाड़ी इलाकों का तो और भी बुरा हाल है। यहां अब तक दूर के गांवों में पेयजल की सही व्यवस्था नहीं है। यदि गांवों में पेयजल उपलब्ध है, तो वह हर घर तक नहीं पहुंच रहा है। यहां की औरतों को पानी लाने के लिए कठिन रास्तों में आना-जाना पड़ता है। पेयजल सचिव नितेश झा ने इस बारे में बताया कि मुख्यमंत्री के निर्देश पर जल मिशन के तहत हर घर में पानी पहुंचाया जाएगा। गांवों के क्षेत्रों में चालू वित्तीय वर्ष के आखिरी महीने मार्च तक 10 लाख घरों तक पेयजल कनेक्शन पहुंचाने का लक्ष्य रखा गया है। इसे अभियान के रूप में इस अक्टूबर से शुरू कर दिया जाएगा। इस नवम्बर से इस अभियान के नतीजे नजर आने लगेंगे। आगे उन्होंने बताया कि पिछले तीन महीनों में 52 हजार घरों तक पानी पहुंचाया गया है। गांवों के क्षेत्रों में अब केवल एक रुपये में पेयजल कनेक्शन कराया जा रहा है।

0 Comments

Leave a Comment

ताजा पोस्ट