दिल्ली धमाके के बाद उत्तराखंड के चार जिलों में हाई अलर्ट, कुंभ को लेकर सावधानी और कड़ी

उत्तराखंड : शुक्रवार को दिल्ली में एक इजरायली दूतावास के पास हुए बम धमाके की घटना के बाद देश के कई जगहों पर हाई अलर्ट जारी हो गया है, जिनमें उत्तराखंड भी शामिल है। पुलिस मुख्यालय ने हरिद्वार,देहरादून,नैनीताल,उधमसिंगनगर जैसे अहम जिलो में हाई अलर्ट जारी किया है और यहां के कप्तानों को विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिए है।
हरिद्वार जिला कुम्भ जबकि दून वीवीआइपी मूवमेंट के लिहाज से अहम है इसलिए इन जिलो की खुफिया इकाइयों को सक्रिय रहने को भी कहा गया है। इसके साथ ही इन सभी जिलों में सीमाओं पर चौकसी करने के साथ ही संवेदनशील स्थानों पर भी कड़ी नजर रखने को कहा गया। पुलिस के साथ ही अन्य खुफिया एजेंसियों को भी पूरी तरह सतर्क कर दिया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार नैनीताल जिले में फिलहाल कोई इजरायली नागरिक रजिस्टर्ड नहीं है, उसके बावजूद एलआइयू जानकारी जुटाने में लगी है। रात्रि में पूर्व की तरह रूटीन चेकिंग हो रही है। सीमावर्ती इलाकों पर ज्यादा जोर दिया जा रहा है।
दूतावास के सामने बम ब्लास्ट के बाद उधमसिंहनगर पुलिस काफी सावधानी बरत रही है। बॉर्डर में चेकिंग के साथ ही होटल और सार्वजनिक स्थलों में संदिग्धों से पूछताछ की जा रही है। दिल्ली में किसान आंदोलन में हुए बवाल के बाद जिले की पुलिस सतर्क है। एसएसपी के निर्देश के बाद पुलिस ने जिले के जसपुर, काशीपुर, बाजपुर, गदरपुर, रुद्रपुर, किच्छा, सितारगंज और खटीमा के बॉर्डर में चेकिंग शुरू कर दी है। इसके अलावा होटल, धर्मशाला और सार्वजनिक स्थलों पर भी पुलिस और खुफिया विभाग ने जांच की।

0 Comments

Leave a Comment

ताजा पोस्ट