आईपीएल में राज्य की तान्या एंकरिंग के लिए तैयार

उत्तराखंड : इस साल आईपीएल में एंकरिंग का तड़का लगाने के लिए उत्तराखंड की तान्या पुरोहित तैयार हैं। वह आईपीएल 20 में स्टार स्पोटर्स की टॉप एंकर के रूप में मैचों के दौरान खिलाड़ी, कोच, दर्शकों आदि के इंटरव्यू लेती दिखाई देंगी।
तान्या रुद्रप्रयाग जिले के अगस्त्यमुनि ब्लॉक की क्वीली गांव की मूल निवासी हैं। उनके पिता डा.डीआर पुरोहित गढ़वाल विवि के रिटायर्ड अंग्रेजी प्रोफेसर हैं और संस्कृति विशेषज्ञ भी हैं। उनके पति दीपक डोभाल जी बिजनेस में एंकर हैं, वह राज्य सभा टीवी में एंकरिंग कर चुके हैं। तान्या ने गढ़वाल विश्वविद्यालय से अपनी पत्रकारिता की पढ़ाई पूरी की है। साथ ही वह 04 वर्ष की बालावस्था से श्रीनगर में थियेटर से जुड़ी रही हैं। उनके चयन से पूरे उत्तराखंड में खुशी की लहर दौड़ गई है। उनके रिश्तेदारों को बधाईयों देने का सिलसिला सोशल मीडिया पर चल रहा है। तान्या ने कई फिल्मों और धारावाहिक में काम किया है। आईपीएल से पहले वह सीपीएल (कैरेबियन प्रीमियर लीग) की भी एंकर रह चुकी हैं।

मुबंई से की जाएगी एंकरिंग
कोरोना संक्रमण की वजह से टीवी प्रोस्तोता कंपनी स्टार स्पोर्ट्स का क्रू का बड़ा हिस्सा मुबंई से ही आईपीएल की कवरेज करेगा। इसके लिए एक होटल में ही सारा सेटअप लगाया गया है। तान्या भी मुबंई से ही एंकरिंग का जिम्मा संभालेंगी। वह इससे पहले अनुष्का शर्मा की एनएच 10, टेररिस्ट अटैक-ब्योंड बाउंड्री व कमांडो जैसी फिल्में कर चुकी हैं। उन्होंने दिल्ली में डैडी फिल्म का ड्रामेटिक वर्जन समेत श्रीनगर में शैलनट नाट्य संस्था के लिए अनेक नाटक हैं।

पिता से मिली प्रतिभा
तान्या के पिता प्रोफेसर डा.डीआर पुरोहित एचएनबी गढ़वाल विश्वविद्यालय श्रीनगर में अंग्रेजी साहित्य के प्रोफेसर रहे हैं। सेवानिवृत्ति के बाद वह शिमला उच्च अध्ययन संस्थान में फेलोशिप में संलग्न हैं। जोशीमठ के उर्गम घाटी के मुखौटा नृत्य रम्माण को यूनेस्को की नजर में लाने का श्रेय भी उन्हें हासिल है। तान्या को रंगमंच के जरिए इस मुकाम तक पहुंचाने के पीछे उनके पिता व मां बीना पुरोहित व पति दीपक की मेहनत है।

0 Comments

Leave a Comment

ताजा पोस्ट