कोरोना संकट में ऑक्सीजन सिलेंडर मिलने हुआ मुश्किल

देहरादून : मौजूदा कोरोना संक्रमण की स्थिति में मेडिकल ऑक्सीजन का मिलना मुश्किल होता जा रहा है। अब ऑक्सीजन की खपत तीन गुना तक बढ़ गई है। दूसरी तरफ,डिमांड के अनुसार न मिलने पर इसके रेट में भी बढ़ोतरी हो गई है।
देहरादून में लगातार कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ते ही जा रही है। अब रोज 300 के करीब नए संक्रमित मिल रहे हैं। कोरोना संक्रमण की शुरुआत में जो मरीज थे, उनमें ज्यादातर को ऑक्सीजन, वेंटीलेटर या फिर आईसीयू की आवश्यकता नहीं पड़ी। परन्तु अब पिछले महीने में ऐसे मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ी है। इसके अलावा अब वेंटीलेटर और आईसीयू भी फुल चल रहे हैं। ऑक्सीजन की डिमांड बढ़ी तो इसकी बिक्री करने वाले व्यापारियों के पास ऑर्डर भी बढ़ गए हैं। वहीं डिमांड अनुसार सप्लाई नहीं मिलने के कारण दाम में भी अंतर आ गया है।
खबर के अनुसार शहर में ऑक्सीजन के चार बड़े आपूर्तिकर्ता हैं। ऑक्सीजन प्लांट को कच्चा माल देने वाली कंपनियों ने दाम बढ़ाए, तो उसके मुताबिक सिलेंडर के दाम में भी बढ़ोतरी हुई है। सात क्यूबिक मीटर वाला बड़ा सिलेंडर 600 से 700 रुपये में बिक रहा हैं।
कांवली रोड स्थित श्री अंबिका गैसेज के संचालक सुरेंद्र ने बताया कि उनकी सात क्यूबिक मीटर वाले बड़े सिलेंडर की सप्लाई है। बीते पंद्रह सालों में ऑक्सीजन की डिमांड खास तौर पर बढ़ी है। सप्लायर ने ऑक्सीजन के दाम बढ़ा दिए हैं। पहले जहां सात क्यूबिक मीटर वाले एक सिलेंडर की कीमत 150 रुपये तक थी, अब यह 250-300 के बीच पड़ रहा है। ऐसे में इसे आगे महंगा देना उनकी भी मजबूरी है।
जिलाधिकारी डॉ. आशीष श्रीवास्तव का कहना है कि ऑक्सीजन की किसी तरह की कोई कमी अभी नहीं है। दाम में वृद्धि संबंधी जानकारी उन्हें नहीं है। औषधि निरीक्षक को निर्देश दिए जाएंगे कि वह नियमित रूप में इस पर नजर बनाए रखें। बाजार की वास्तुस्थिति देखकर वह अपनी रिपोर्ट देंगे।

0 Comments

Leave a Comment

ताजा पोस्ट