राज्य में अगर 3 से 4 दिन आना है तो नहीं है कोरोना टेस्ट जरुरी

उत्तराखंड : कोरोना संकट में लगे लॉकडाउन के बाद अब अनलॉक-4 के तहत केंद्र सरकार द्वारा गाइडलाइन्स के अनुसार अब हर राज्य में आने-जाने वाले व्यक्तियों की लिमिट को खत्म कर दिया गया है। लेकिन उत्तराखंड राज्य में तेजी से बढ़ते हुए केस को देखकर राज्य सरकार द्वारा कहा जा रहा था कि उत्तराखंड में आने वाले हर एक व्यक्ति को खुद की कोरोना टेस्ट की नेगेटिव रिपोर्ट लाना जरुरी होगा। इसके चलते राज्य में एंट्री को लेकर लोगों के मन में कई सवाल हैं और कई लोग कंफ्यूज हैं।
दरअसल राज्य में एंट्री से पहले कोरोना रिपोर्ट दिखने के नियम में एक छूट उन लोगों को मिल रही है जो राज्य में 3-4 दिनों तक के लिए आने का सोच रहे हैं। मतलब वे लोग जो पर्यटन या किसी जरुरी काम से आ रहे हैं, और 4-5 दिनों के अंदर वह उत्तराखंड से चले जाएंगे, उन लोगों को बॉर्डर पर कोरोना टेस्ट की रिपोर्ट नहीं दिखानी पड़ेगी।
लेकिन यह केवल उन लोगों के लिए है जो ऐसे क्षेत्र से आ रहे हैं जहां कोरोना कंट्रोल में है। अगर कोई राज्य में कोरोना हाइलोडिड इलाके से आ रहा है तो उसे कोरोना टेस्ट की नेगेटिव रिपोर्ट दिखाना बहुत जरुरी है।
मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा है कि जो भी लोग चार से पांच दिन के लिए उत्तराखंड आ रहे हैं तो उनको कोरोना नेगेटिव की रिपोर्ट बॉर्डर पर दिखाने की कोई जरूरत नहीं है। ऐसे लोग बेरोकटोक उत्तराखंड में प्रवेश कर सकते हैं। मगर इसकी शर्त यह है कि उन लोगों को 4 से 5 दिनों के भीतर-भीतर उत्तराखंड राज्य से वापस लौटना होगा। यह नियम खासकर उन लोगों के लिए है जो पर्यटन की दृष्टि से उत्तराखंड आने की चाह रख रहे हैं या वे जिनको उत्तराखंड में बहुत जरूरी काम है और अपना काम निपटा कर वे चार से पांच दिनों में राज्य से वापस लौट रहे हैं।
उत्तराखंड के बॉर्डर पर प्रवेश के लिए कोरोना टेस्ट का जरुरी होना, मुख्यमंत्री ने इस बात को पहले भी खारिज किया है। बीते शुक्रवार को एक बार फिर उन्होंने कहा कि जो भी लोग 4 से 5 दिन के लिए उत्तराखंड आ रहे हैं उनको कोविड-19 के टेस्ट कराने की कोई जरूरत नहीं है और वह बिना किसी पाबंदी के राज्य में घूम सकते हैं। उन्होंने बताया कि इस बारे में अधिकारियों को आदेश दे दिए गए हैं। केंद्र सरकार की गाइड लाइन में भी यह साफ लिखा है कि कोविड-19 डिड क्षेत्रों को छोड़कर अन्य सभी स्थानों से आने वाले लोग अगर 5 दिनों तक राज्य में आ रहे हैं तो उनको बॉर्डर पर कोरोना टेस्ट दिखाने की कोई आवश्यकता नहीं है और वे बिना किसी पाबंदी के राज्य में घूम सकते हैं। याद रहे यह नियम केवल उन लोगों के लिए है जो राज्य में महज 4 से 5 दिनों के लिए है आने के इच्छुक हैं। अगर उससे अधिक दिनों के लिए आप राज्य में आने की तैयारियां कर बैठे हैं तो अपने साथ में कोरोना की नेगेटिव रिपोर्ट जरूर रखें।

0 Comments

Leave a Comment

ताजा पोस्ट